तितलियों से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
तितली एक बहुत ही सुन्दर जीव है। रंग बिरंगी तितलियां सभी का मन मोह लेती हैं और लोग इन्हें काफी पसंद भी करते हैं लेकिन खूबसूरत दिखने वाली इन तितलियों से जुड़ी कई ऐसी बातें हैं जिनके बारे में आपको पता नहीं होगा। आज हम आपको तितलियों से जुड़े कुछ तथ्यों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं तितलियों से जुड़े कुछ रोचक तथ्य:-
- पूरी दुनिया में 24,000 से भी ज़्यादा प्रकार की तितलियां पाई जाती हैं। अंटार्टिका को छोड़कर बाकी सभी महाद्वीपों में तितलियां पाई जाती हैं।
- तितली, कीटों की श्रेणी में आने वाला एक जीव है जो भिन्न-भिन्न रंगों में पाया जाता है। इसके रंग बिरंगे पंख बहुत ही आकर्षक होते हैं। भारत में लगभग 1500 विभिन्न प्रजातियों की तितलियां पाई जाती हैं।
- आपने तितली को फूलों पर बैठते तो देखा ही होगा दरअसल वो फूलों के रस को पीती है लेकिन क्या आपको यह पता है कि तितलियां किसी भी चीज का स्वाद पैरों से चखती हैं।
- क्या आप जानते हैं तितलियों का जीवनकाल बेहद छोटा होता है और यह लगभग 2 से 4 सप्ताह तक ही जीवित रह सकती हैं लेकिन कुछ ऐसी प्रजातियां भी हैं जो 9 महीने तक जिंदा रहती हैं
- तितली में सुनने की क्षमता नहीं होती लेकिन यह वाइब्रेशन को महसूस कर सकती हैं।
- अमेज़न (Amazon) के जंगलों में पाई जाने वाली तितलियों के शरीर में सोडियम की कमी होती है और वे इस कमी को पूरा करने के लिए कछुओं के आंसू को पीती हैं।
- तितली के पंखों के आर पार देखा जा सकता है इसके चार पंख होते हैं। सबसे बड़ी तितली के 12 पंख होते हैं ।
- दुनिया की सबसे बड़ी तितली 12 इंच की है और दुनिया की सबसे छोटी तितली का साइज आधे इंच के बराबर है।
- तितली की आंख में 6000 से ज़्यादा लेंस होते हैं जिसके कारण वह अल्ट्रावॉयलेट किरणें भी देख सकती हैं ।
- तितलियां भी मधुमक्खियों की तरह फूलों से नेक्टर चुस्ती हैं और जिंदा रहती हैं।
- तितलियां किसी भी चीज का स्वाद उस पर खड़े हो कर लेती हैं क्योंकि इनके चखने वाले सेंसर पैरों में पाए जाते हैं।
- क्या आप जानते हैं तितलियां भविष्य भी देख सकती है तितलियां अगले दिन के मौसम का अंदाजा एक दिन पहले ही लगा सकती हैं l
- तितली भोजन के रूप में फूल,पत्तियां इत्यादि खाती हैं और अधिकांश तितलियां शाकाहारी होती है।
- तितलियां पराबैंगनी किरणों को देख सकती हैं जिन्हें इंसान नहीं देख सकते।
आपको जानकर हैरानी होगी कि तितलियां अपनी उड़ान से 3000 फीट की ऊंचाई तक उड़ सकती हैं। - धरती के ऊपर एक “89’98” नाम की तितली मौजूद है इस तितली का यह नाम इसलिए रखा गया है क्यूंकि इस तितली के पंख के एक तरफ देखने पर 89 और दूसरी तरफ देखने पर 98 दिखाई देता है l
- आमतौर पर तितलियां 17 फीट/सेकंड की स्पीड से उड़ने में सक्षम होती हैं, लेकिन ‘स्किपर’ नाम की तितली इतनी तेजी से उड़ती है कि यह एक घोड़े को भी पीछे छोड़ सकती हैl
- तितलियों का हम मनुष्यों के साथ पुराना रिश्ता रहा है प्राचीन मिस्र के लगभग 3500 साल पुरानी चित्रकला में भी तितलियों की आकृति छपी हुई पाई गई है l