Monday, December 9, 2024
13.7 C
Chandigarh

लॉकडाउन के दौरान शादी के बंधन में बंधें ये सेलेब्रिटीज़ !!

लॉकडाउन के दौरान आम लोगों से लेकर सेलेब्रिटीज़ तक कई लोगों के घर में शादी की शहनाइयां गूंजीं। कई सेलेब्रिटीज़ ने महामारी के बीच गुपचुप तरीके से शादी रचाई, तो वहीं कई ऐसे भी रहे, जिन्होंने पूरी धूमधाम से शादी की।

आज इस लेख में हम आपको 10 ऐसे ही सेलेब्रिटीज़ के बारे में बताने जा रहे हैं जो लॉकडाउन के दौरान शादी के बंधन में बंधे:-

राणा दग्गुबाती और मिहेका बजाज

लॉकडाउन दौरान 8 अगस्त 2020 को राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए थे। शादी समारोह हैदराबाद में शुरू हुआ था और यह शादी केवल परिवार और करीबी दोस्तों की उपस्थिति हुई।

राणा और मिहिका की शादी में भले ही कम लोगो की मौजूदगी में हुई लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि उन्होंने इसे ग्रैंड बनाने में कोई कसर छोड़ी।

मनीष रायसिंहन और संगीता चौहान

हिंदी टेलीविजन उद्योग से “ससुराल सिमर का” के मनीष रायसिंह और उनकी मंगेतर और “एक श्रृंगार-स्वाभिमान” की संगीता चौहान 30 जून 2020 को अंधेरी में एक गुरुद्वारे में चार फेरे लेने के बाद पति-पत्नी बन गए थे।

इनकी शादी पंजाबी रीति-रिवाज के साथ गुरुद्वारे में हुई थी। दूल्हा-दुल्हन के अपने आउटफिट के मैचिंग के मास्क लगाए थे। मनीष रायसिंह और संगीता चौहान पिछले कुछ टाइम से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।

मनीष और संगीता ने साथ में टीवी शो “एक श्रृंगार स्वाभिमान” में काम किया है। इसी दौरान दोनों दोस्त बने थे और बाद में एक-दूसरे को डेट करने लगे।

पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा

9 साल तक डेटिंग करने के बाद टीवी कपल पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा 15 अप्रैल को धूमधाम से शादी करने वाले थे। लॉकडाउन की वजह से उनके सारे फंक्शन कैंसिल हो गए थे।

उसके बाद कुणाल और पूजा ने कोर्ट मैरिज कर ली। वे दोनों “तुझ संग प्रीत लगाई सजना” सीरियल में साथ में नज़र आए थे। दोनों तभी से रिलेशनशिप में हैं। दोनों का रोका 2017 में हो गया था।

काजल अग्रवाल और गौतम किचलू

काजल अग्रवाल ने 30 अक्टूबर को मुंबई के ताज होटल में बिजनेसमैन गौतम किचलू से शादी कर ली। इस जोड़ी ने महामारी की वजह से मुंबई के ताज होटल में शादी समारोह का आयोजन किया, जिसमें सिर्फ करीबी लोग ही शामिल हुए। शादी के बाद, उन्होंने अपने दोस्तों और परिवार के लिए एक रिसेप्शन भी अयोजित किया।

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक

इंडियन क्रिकेट टीम के प्लेयर हार्दिक पांड्या ने अपनी गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक से लॉकडाउन के वक्त गुपचुप तरीके से शादी कर ली, जिसके बाद दोनों की शादी की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई।

बता दें कि शादी से पहले साल 2020 की शुरुआत में ही नताशा ने हार्दिक पांड्या से सगाई कर सबको चौंका दिया था और दोनों ने सगाई की फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए थे।

आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल

बॉलीवुड सिंगर आदित्य नारायण 1 दिसंबर को अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल के साथ शादी के बंधन में बंधे। कोरोना काल में सरकार द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देशों को फॉलो करते हुए आदित्य और श्वेता एक दूसरे के हो गए हैं। धूम-धाम के साथ हुई इस शादी में कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी।

प्राची तेहलान और रोहित सरोहा

टीवी सीरियल ‘दिया और बाती हम’ फेम एक्‍ट्रेस प्राची तेहलान ने भी 7 अगस्‍त 2020 को दिल्‍ली के बिजनेसमैन रोहित सरोहा से शादी कर ली थी।

दोनों की शादी में केवल 50 मेहमान ही आए थे। यह शादी दिल्‍ली के एक फार्म हाउस से हुई थी। शादी की रस्‍में 3 अगस्‍त से शुरू हुई थीं।

नेहा कक्‍कड़ और रोहनप्रीत

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्‍कड़ और पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत की शादी इस साल की सबसे चिर्चित शादियों में से एक थी। नेहा और रोहन ने 24 अक्‍टूबर को दिल्‍ली में हुई।

आपको बता दें कि दोनों एक नहीं बल्कि 3 बार अलग-अलग रीतियों से शादी की थी। सबसे पहले दोनों ने कोर्ट मैरिज की और फिर गुरुद्वारे में सात फेरे लिए। इतना ही नहीं, नेहा और रोहन ने हिंदू रीति-रिवाज से भी शादी की थी।

नेहा और रोहन की उम्र के बीच 7 वर्ष का फासला है और दोनों ने केवल एक महीने की डेटिंग के बाद ही शादी का फैसला ले लिया था।

नीत‍ि टेलर और परिक्षित बावा

टीवी सीरियल ‘बड़े अच्‍छे लगते हैं’ फेम टीवी एक्‍ट्रेस नीति टेलर ने भी 13 अगस्‍त 2020 को डिफेंस ऑफिसर परिक्षित बावा से गुरुद्वारे में शादी की। उनकी शादी में केवल करीबी लोगों ने ही हिस्‍सा लिया था।

सना खान और अनस सईद

टीवी के मशहूर शो ‘बिग बॉस’ में नज़र आ चुकी एक्ट्रेस सना खान ने हाल ही में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था। इसके बाद सना खान ने गुजरात में रहने वाले मौलाना अनस सईद (Anas Sayed) के साथ 20 नवंबर को निकाह पढ़ा।

यह भी पढ़ें :-

अनोखी शादी : जहाँ दूसरे की बीवी को चुरा लाते हैं लोग

बॉलीवुड की 10 अभिनेत्रियां, जिन्होंने शादी के बाद छोड़ी एक्टिंग

अनोखी प्रेम कहानी एक शख़्स ने की अपने तकिये से शादी

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR