दुनिया की सबसे अनोखी प्रजातियाँ, लेकिन कीमत है लाखों और करोड़ों में है…!!

5789

आमतौर पर लोगों को कुत्ता, बिल्ली, गाय जैसे पालतू जानवरों को पालने का ही शौक होता है. लेकिन कुछ लोग ऐसे है जो अपने रुतबे और शान के हिसाब से ही पलते हैं. उनका अधिकतर शौक महंगे और अनोखी प्रजाति को पालने का होता है. तो हम आपको बताने जा रहे हैं दुनिया के 10 प्रजातियों के जानवरों की तस्वीरें, जिनकी कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे…

1टूकेन


टूकेन नाम के पक्षियों की चोंच लंबी और रंगीन होती है जिनकी वजह से यह काफी मशहूर हैं. इनकी लगभग 40 अलग-अलग प्रजातियां पाई जाती हैं. टूकेन पक्षी देखने में काफी आकर्षक और सुंदर होते हैं और उनकी चोंच लगभग 24 इंच लम्बी होती है. टूकेन पक्षियों की कीमत करीब 3 लाख से 6 लाख रुपए के बीच में होती है.

Back