आम व्यक्ति को जहाँ एक बसेरा बनाने में सालों-साल लग जाते हैं लेकिन विश्व में कुछ ऐसे घर और इमारतें हैं जो सालों, महीनों, हफ़्तों नहीं बल्कि दिनों और यहाँ तक कि घंटो में तैयार हो जाते हैं ।
विज्ञान और तकनीक ऐसे अस्त्र हैं जिनका इस्तेमाल करके कंस्ट्रक्शन कंपनियां कुछ घंटों में इमारत को बना कर मालिक के सुपुर्द कर देती हैं। यहाँ पेश है कुछ-एक ऐसे ही घर और इमारतों का व्यौरा। सावधान! इसमें भारत में बनी इमारत भी शामिल हैं 🙂