भारत के विशाल और घने जंगल सरीसृपों को अनुकूल निवास स्थान प्रदान करते हैं. भारत में सांपों की लगभग 270 प्रजातियां पायी जाती हैं, जिनमें से लगभग 50 प्रजातियों में ही जहरीले सांप होते हैं. इनमें से भी लगभग 15 प्रजातियाँ ही ऐसी हैं, जो बहुत अधिक ज़हरीली हैं और इनके काटने पर मृत्यु भी हो सकती है.
गैर-आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार भारत में हर वर्ष लगभग 46 हज़ार लोग इन जहरीले सांपों के काटने से मर जाते हैं l ये हैं भारत के छह सबसे जहरीले सांप
इंडियन क्रेट (Indian Krait)
इंडियन कोबरा (Indian Cobra)
यह भी पढ़ें: दुनिया के 10 सबसे विषैले और घातक सांप
रसेल वाईपर (Russell Viper)
यह भी पढ़ें: अफ्रीका के 10 सबसे घातक और जहरीले सांप!
सॉ-स्केल्ड वाईपर (Saw-Scaled Viper)
सॉ-स्केल्ड वाईपर नाम का यह सांप लंबाई में छोटा होता है. लेकिन अपनी गुस्सैल, चिड़चिड़ी और अत्यंत आक्रामक प्रवृति और इसकी घातक जहर शक्ति इसे बहुत खतरनाक बना देती है. भारत में या सालाना लगभग 5,000 मौतों के लिए जिम्मेदार है।
यह भी पढ़ें: खतरनाक “इंडियन ग्रीन-पिट वाईपर” से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
द किंग कोबरा (The King Cobra)
यह सांप भारत का ही नहीं, बल्कि विश्व का सबसे लंबा जहरीला सांप है. इसकी लंबाई 13-15 फुट होती है. यह ज्यादातर वर्षावनों, नम जंगलों, शांत दलदलों और बांस के वनों में रहते हैं. हालांकि ये बहुत ही अधिक जहरीले सांप होते हैं और इनके काटने पर मृत्यु होने की सम्भावना ज्यादा होती है, लेकिन गनीमत है कि यह बहुत ही कम लोगों को काटता है. किंग कोबरा भारत में इन 5 जगह अधिक पाया जाता है। सम्बंधित लेख: विश्व का सबसे लंबा जहरीला सांप
यह भी पढ़ें: ब्लैक माम्बा- दुनिया का सबसे फुर्तीला व खतरनाक सांप
इंडियन पिट वाईपर (Indian Pit Viper)
इंडियन ग्रीन पिट वाईपर को भारत में “बम्बू वाईपर” या “ट्री वाईपर” के नाम से भी जाना जाता है. यह सांप मुख्य रूप से झाड़ियों में और बांस के पेड़ों पर रहते हैं. यह सांप मेंढक, छिपकली और कीड़ों को अपना शिकार बनाते हैं. इन साँपों की लंबाई 2.5 फीट होती है. इंडियन ग्रीन पिट की प्रजाति ज्यादातर भारत के पश्चिमी घाट पर पायी जाती है।
आगे पढ़ें: विश्व के 10 सर्वाधिक जहरीले सांप