ये हैं दुनिया के सबसे खतरनाक नस्ल के कुत्ते- इंसान का सबसे वफादार साथी कुत्ता होता है जो अपने मालिक के लिए जान देने और जान लेने के लिए तैयार रहता है। शायद इसलिए आज भी लोग अपने घरों की रखवाली का काम कुत्तों से ही लेते हैं। कुत्ते बहुत ही मिलनसार और जल्दी घुल मिल जाने वाला प्राणी होते हैं।
हालाँकि कुत्तों की अधिकतर नस्लें पालने योग्य होती हैं लेकिन कुछ ऐसी भी नस्लें हैं जो अन्य से अधिक आक्रामक और और कई बार जानलेवा भी साबित होती हैं। ऐसी ही कुछ के सबसे खतरनाक नस्ल के कुत्ते की नस्लों के बारे में हम यहाँ बात करेंगे। इनमें से कई नस्लों के कुत्तों के पालने पर कई देशों में प्रतिबन्ध लग चुका है।
पिट बुल (Pitbull)
रोट व्हीलर(Rottweiler)
इस प्रजाति के कुत्ते सबसे ताकतवर ब्रीड में से गिने जाते है l इस नस्ल के कुत्तों को अगर सही तरीके से ट्रेन और रख-रखाव ठीक से नही हुआ तो इस इस प्रजाति के कुत्ते बेहद खतरानक हो जाते हैं ।
जर्मन शेफर्ड(German Shepherd)
जर्मन शेफर्ड दुनिया के सबसे खतरनाक कुत्तों में से एक है इसे पुलिसिया कुते के रूप में भी जाना जाता है। इनका वजन 30 से 40 किलो के बीच होता है। कई देशों में इसे पालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है परन्तु यदि इस नस्ल के कुत्ते को सही प्रशिक्षण मिले तो यह एक वफादार और बहुत प्यार करने वाला घरेलू पालतू कुत्ता है।
डाबरमैन पिन्स्चर (Doberman Pinscher)
बुलमास्टिफ़ (Bullmastif)
बुलमास्टिफ नस्ल का कुत्ता भी आक्रामक स्वभाव का होता है, इसके पैर लंबे होते हैं। ये बहुत ही भारी भरकम कुत्ते होते हैं इनका वजन 55 से 60 किलो के बीच होता है।
वुल्फ हाइब्रिड्स (Wolf Hybrids)
इस कुत्ते का नाम जैसा है उसी तरह का यह दिखाई भी देता है। इस कुत्ते की प्रजाति भेडियों के जैसी होती है इसलिए इनका नाम वोल्फ हाईब्रिड रखा गया है। अमेरिका के कई राज्यों ने इस विशेष नस्ल को पालने पर प्रतिबंध लगा दिया है क्योंकि वे अपने मालिकों के साथ-साथ दूसरों के लिए भी खतरा पैदा कर सकते हैं।
बॉक्सर(Boxer)
बॉक्सर प्रजाति को शिकारी कुत्तो का वंशज कहा जाता है। ये अपने मजबूत जबड़े से किसी को भी अपना शिकार बना सकते हैं। इनकी पहचान अड़ियल कुत्तों के रूप में भी है। इनका वजन 30 से 32 किलो के बीच होता है।
हस्की(Husky)
मालाम्यूट(Alaskan Malamute)
ग्रेट डैन(Great Dane)
इस प्रजाति के कुत्तों को अगर ट्रेनिंग देकर पालतू बनाया जाये तो ये सुरक्षा के लिहाज से बहुत बेहतरीन कुत्ते हैं लेकिन बिना प्रशिक्षण के अगर इन कुत्तों को रखा जाये तो ये बहुत ही खतरनाक भी साबित हो सकते हैं। इस कारण से इन्हें किलिंग मशीन के नाम से भी जाना जाता है। इनका वजन 54 से 90 किलो के बीच होता है।