विलुप्त हो रही प्रजातियाँ जिनके बारे में आपको नहीं पता

5827

पृथ्वी आकर्षक वन्य प्रजातियों से भरी हुई है. पृथ्वी पर ऐसी भी बहुत सी विलुप्त हो रही प्रजातियाँ हैं जिनके बारे में शायद ही आपको को पता होगा. आइए जानें ऐसी प्रजातियों के बारे में जो विलुप्त हो रही हैं.

1सिल्की (Silkie)

silkie

सिल्की एक मुर्गे की नस्ल है जिसके पखं बहुत ही मुलायम होते हैं. सिल्की नस्ल की त्वचा और हड्डियाँ काले रंग की होती हैं और उनके पैर में पांच उगलियाँ होती हैं. जबकि दूसरी प्रजातियों में केवल चार ही उगलियाँ होती हैं. ऐसे ही कई और अन्य असामान्य गुणों के कारण यह प्रजाति सबसे अलग है. इनकी विशिष्ट शारीरिक विशेषताओं के अलावा सिल्की प्रजाति शांत और दोस्ताना स्वभाव के लिए भी जानी जाती है.

Back