Tuesday, January 21, 2025
24.4 C
Chandigarh

क्या बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैं शिखर धवन ? बड़े पर्दे पर आजमा चुके हैं किस्मत ये 11 क्रिकेटर

क्रिकेट की दुनिया में अपना जलवा दिखा चुके भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज शिखर धवन अब एक्टिंग की दुनिया में भी अपना करिश्मा दिखाएंगे।

रिपोर्ट के अनुसार शिखर धवन जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। यह एक बड़ी मेनस्ट्रीम फिल्म होगी।

शिखर धवन या उनकी टीम की ओर से अभी तक उनके बॉलीवुड डेब्यू को लेकर कुछ भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है।

हालांकि उनके मन में अभिनेताओं के लिए बहुत सम्मान है और वह फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत खुश हैं। मेकर्स द्वारा लिखे गए किरदार के लिए उन्होंने शिखर धवन को परफेक्ट पाया।

इस फिल्म के लिए मेकर्स ने कुछ महीने पहले उन्हें अप्रोच किया था। इस समय वह आईपीएल 2022 में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेल रहे हैं।

इस साल रिलीज होगी फिल्म

बताया जा रहा है कि यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी। इसमें शिखर धवन पूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। इनके फिल्मों के प्रति प्रेम की पहचान तब देखी गई जब उन्होंने फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ के एक डायलॉग पर इंस्टाग्राम रील बनाई।

‘राम सेतु’ के सेट पर आए नजर

पिछले साल वह अक्षय कुमार की फिल्म ‘राम सेतु‘ के सेट पर नजर आए थे। तब चर्चा थी कि शिखर धवन ‘राम सेतु’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। शिखर धवन अक्षय कुमार के अच्छे दोस्त होने के कारण उनसे मिलने सेट पर पहुंचे थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)

एक्टिंग में आजमा चुके हैं ये क्रिकेटर्स अपनी किस्मत

अब देखना होगा कि शिखर धवन बॉलीवुड में अपना टैलेंट दिखा पाते हैं या नहीं। उनसे पहले कई और क्रिकेटरों ने अभिनय की दुनिया में अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन वे कुछ खास नहीं कर पाए।

इसमें पूर्व भारतीय विकेटकीपर और क्रिकेटर संदीप पाटिल, अजय जडेजा, श्रीसंत, विनोद कांबली, योगराज सिंह, सुनील गावस्कर, कपिल देव, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, इरफान पठान और सलिल अंकोला शामिल हैं।

यह भी पढ़ें :-

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR