कभी देखी है दो जीभ वाली लड़की, अगर नहीं तो जरूर देखें ये वीडियो

1354

वैसे तो इंसान के पास एक ही जीभ होती है, लेकिन एक ऐसी लड़की भी है जिसकी दो जीभ हैं। दुनिया में बहुत से अजीबो गरीब शौक वाले लोग हैं उन्हीं में एक है “ब्रियाना मैरी शिहादेह” जिसे टिकटोक पर @ फ्लावरफ्रेंडली के नाम से जाना जाता है।

वह कैलिफोर्निया की एक ड्रेडलॉक कलाकार हैं, जिन्होंने शल्य चिकित्सा द्वारा अपनी जीभ को विभाजित किया है। इन्होंने अपनी जीभ को अलग करवाने के लिए काफी पैसे खर्च किए हैं और अब वह एक ही समय में दो अलग-अलग चीजों का स्वाद ले सकती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 🌼Flower🌼 (@flower.friendly)

यह महिला एक साथ दो कोल्ड ड्रिंक्स पीती हैं तो इनको स्वाद भी अलग-अलग आते हैं। सोशल मीडिया पर इस महिला का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो सकते हैं।

वीडियो को मिले कई हजार लाइक

वीडियो में कैप्शन दिया गया है “आप पहले कौन से दो फ्लेवर ट्राई करेंगे?” इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो को अब तक 13 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उनके इस वीडियो को देख कुछ यूजर्स हैरान हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 🌼Flower🌼 (@flower.friendly)

यह भी पढ़ें :-