Tuesday, October 8, 2024
30.1 C
Chandigarh

बॉलीवुड के अजीब और दिलचस्प तथ्य

यह हैं बॉलीवुड के अद्भुत और दिलचस्प तथ्य जिनके बारे में आप नहीं जानते हो

बॉलीवुड की अभिनेत्री आलिया भट्ट ने फिल्म “संघर्ष” से चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.

alia-bhatt

बॉलीवुड के अभिनेता “शाहरुख़ खान” ने अपने करियर की शुरुआत अरुंधति रॉय द्वारा निर्देशित फिल्म “In Which Annie Gives It Those Ones” से की थी.

shahrukh-khan

“क्या आप क्लोज-अप करते हैं ?” विज्ञापन (ad) में दीपिका पादुकोण ने अपना पहला किरदार निभाया था. यह विज्ञापन दीपिका पादुकोण ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत के कुछ साल पहले किया था.

first-ad-deepkia

राजकुमार हिरानी ने एक मशहूर निर्देशक बनने से पहले फेविकोल के विज्ञापन में छोटे से किरदार की भूमिका को निभाया था.

first-ad-for-rajkumar-hirani

राजकुमार हिरानी की तरह ही कटरीना कैफ ने भी फ़िल्मी करियर की शुरुआत से पहले सन 2000 में फेविकोल के विज्ञापन में काम किया था.

fevicol_katrina-kaif-ad

देव आनंद और आदित्य पंचोली की फिल्म “अव्वल नंबर” में उनकी मृत सौतेली माँ की फोटो में अमेरिका की मॉडल सिंडी क्राफोर्ड थी.

supermodel-mum

फिल्म “रंग दे बसंती” फिल्म की शुरुआत में वह घड़ी दिखाई गई थी, जो भगत सिंह की फांसी के समय ठीक 7:30 PM पर रुक गयी थी. यह घड़ी “रंग दे बसंती” में सू (Sue) नाम की लड़की के दादा की थी, जिन्होंने भगत सिंह की फांसी को अपनी आँखों से देखा था.

weird-and-fascinating-facts-of-bollywood-watch-of-1931jpg

वर्ष 2001 में बनी फिल्म “दिल चाहता है” में आमिर खान की भविष्य की पत्नी किरण राव ने छोटी सी भूमिका निभाई थी.

aamir khan's future wife role in dil chahta hai movie

यह भी पढ़ें:-

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR