गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में ऐसे कई रिकॉर्ड है, जिनके बारे जानकर लोग दंग रह जाते हैं। इस बुक में केवल इंसानों के ही नहीं जानवरों से जुड़े रिकॉर्ड भी दर्ज है।
इस कड़ी में आज हम आपको एक ऐसे कुत्ते के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके नाम कान की लंबाई धरती पर जीवित कुत्तों में सबसे ज़्यादा है।
हम जिस कुत्ते की बात कर रहे हैं वह अमेरिका के ओरेगन में रहने वाले लू (Lou) की है 3 साल के इस कुत्ते की कान की लंबाई 13.38 इंच है।
View this post on Instagram
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के एक अधिकारी का कहना है कि इस 3 साल की डॉग लू (Lou) के कान की लंबाई आधिकारिक तौर पर जीवित कुत्तों में सबसे ज़्यादा है जिसकी वजह से उसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह दी गई है।
उसने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस डॉग की एक वीडियो शेयर की है जिसमें उसके लंबे कान देखे जा सकते हैं। वीडियो में ये कुत्ता अपनी मालकिन के साथ वॉक करता और खेलता नजर आ रहा है।
इस कुत्ते की मालकिन ने कहा कि वह हमेशा से जानती थीं कि लू के कान असाधारण रूप से लंबे थे, कोरोना महामारी के दौरान उसने उन्हें मापने का फैसला किया।
जब लू के कान नापे गए, तो ये 34 सेंटीमीटर यानि 13.38 इंच निकले। आखिरकार लू का नाम उसकी इस उपलब्धि के लिए दुनिया भर में मशहूर हो गया।
लू काले और टैन कलर का डॉग का है और उसके लंबे झूलते हुए कान निश्चित तौर पर उसकी सुंदरता बढ़ाते हैं। ये कुत्ता अमेरिकन केनेल क्लब और रैली ओबेडियंस में खिताब जीत चुका है।
यह भी पढ़ें :-
- गोल्डन रिट्रीवर कुत्ते पालने योग्य सबसे पसंदीदा नस्ल, जानिए कैसे करें देखभाल
- पग कुत्ते की पालने योग्य सबसे पसंदीदा नस्ल, जाने कैसे करें देखभाल
- बच्चों के साथ जल्दी घुल-मिल जाने वाले पालतू कुत्ते
- ये हैं दुनिया के सबसे खतरनाक नस्ल के कुत्ते
- कुत्ते अपनी सोने वाली जगह पर चक्कर लगाकर क्यों सोते हैं?
- जर्मन शेफर्ड कुत्ते की पालने योग्य सबसे पसंदीदा नस्ल
- कुत्ते ने अपनी जान पर खेल कर बचाई डूबते हुए हिरण की जान