सर्दी में दूध के गुणों को दो गुना कर देती हैं ये चीज़े

2308

अगर आपको बार-बार चाय और कॉफी पीने की आदत है तो इसे बदल दें। यह आदत आपको बेहद नुक्सान पहुंचाती है। सर्दी के मौसम में अक्सर ऐसा होता है कि लोग खुद को गर्म रखने के लिए चाय या कॉफी का सेवन करते हैं लेकिन कई बार ये मात्रा काफी ज्यादा हो जाती है।

एक्सपर्ट्स के अनुसार चाय और कॉफी से बेहतर है कि आप कुछ खास चीजों को मिलाकर दूध पिएं। इससे शरीर को गर्म रखने में मदद मिलेगी और ये सेहत के लिए फायदेमंद होगा। दिन में 2-3 बार एक एक कप दूध ये चीजें मिलाकर पिएं।

हल्दी

things double the quality of milk in winter

हल्दी में एक खास तत्व ‘कर्कयुमिन‘ होता है। ये आपको कैंसर, डायबिटीज और हाई ब्लड प्रैशर जैसी बीमारियों से बचाता है।

इसके अलावा हल्दी में एंटीबैक्टीरियल और एंटी इंफ्लामैंट्री गुण भी होते हैं। सुबह नाश्ते के समय और रात को सोने से पहले हल्दी वाला दूध पिएं।

यह भी पढ़ें :-जानिए हल्दी के सेवन से होने वाले जबरदस्त फायदों के बारे में

अदरक

things double the quality of milk in winter

अदरक वाला दूध पीना भी आपको फायदा पहुंचाएगा। अदरक में एक खास तत्व ‘जिजेरॉल‘ होता है, जो आपको कई बीमारियों से बचाता है।

अदरक वाला दूध बनाने के लिए थोड़ा-सा अदरक कूट कर दूध में मिलाएं और उबाल आने तक दूध को पकाएं। इसके बाद छानकर पी लें। इसे रात में पिएं। इससे पेट साफ रहेगा और आपको जुकाम-खांसी की समस्या नहीं होगी।

यह भी पढ़ें :- जानिए अदरक से होने वाले जबरदस्त फायदों के बारे में

मेवों का पाऊडर

काजू, बादाम, पिस्ता, अखरोट जैसी चीजों को एक साथ पीस लें। इस पाऊडर को एक गिलास दूध में मिलाकर नियमित रूप से पिएं। मेवों के एंटीऑक्सीडेंट्स आपकी सेहत को फायदा पहुंचाएंगे।

यह भी पढ़ें :- बादाम खाने से होने वाले फायदे!!

बीजों का पाऊडर

मेवों के पाऊडर की तरह कुछ स्वस्थ बीजों से भी आप पाऊडर तैयार कर सकते हैं। कद्दू के बीज, सूरजमुखी के बीज, अलसी के बीज, चिया के बीज में एंटीऑक्सीडेंट्स की अच्छी मात्रा होती है। इन सभी को बराबर मात्रा में पीस लें और दूध में मिलाकर पिएं।

पंजाब केसरी से साभार