मनुष्यों की तरह कुत्ते भी मोटापे का शिकार हो सकते हैं। शारीरिक व्यायाम की कमी और अधिक खाने की वजह से उनका भी वजन बढ़ता है और वे मोटापे का शिकार हो जाते हैं। कुछ लोग अपने पालतू कुत्तों को हर घड़ी कुछ न कुछ खाने को देते रहते हैं, यह भी एक वजह है।
जब उनके शरीर में अतिरिक्त मात्रा में वाइट एडिपोज टिश्यू इकट्ठा होने लगता है, तो इस स्थिति को केनाइन ओबेसिटी या कुत्ते में मोटापा कहा जाता है।
मोटापा कुत्ते के जीवनकाल से लगभग दो वर्ष कम कर देता है। मोटापे की वजह से उसे हृदय रोग, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, ऑस्टियोआर्थइटिस जैसी बीमारियां भी हो सकती हैं।
लक्षण
यदि कमर के चारों ओर अतिरिक्त चर्बी बढ़ी हुई है, कुत्ते को छूने पर पसलियां महसूस नहीं हो रही हों, उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही हो, दौड़ नहीं पा रहा हो, सुस्त रहता हो तो आपका पालतू कुत्ता मोटापे का शिकार है।
कुत्तों का अधिक वजन तब माना जाता है जब उनका वजन उनके आदर्श शरीर के वजन से 10-20% अधिक होता है।
इन कारणों से बढ़ता है वज़न
- कुत्ता भोजन के माध्यम से जितनी कैलोरी ले रहा है, उसका शरीर उतना इस्तेमाल नहीं कर पाता। यह कैलोरी उसके शरीर में चर्बी के रूप में जमा होने लगती है। शारीरिक क्रिया न होने की वजह से भी शरीर की चर्बी बढ़ती जाती है।
- इंसानों की तरह श्वानों (कुत्तों) में भी उम्र बढ़ने के साथ मेटाबॉलिजम धीमा हो जाता है और पाचन क्रिया भी मंद हो जाती है जिससे मोटापे का ख़तरा बढ़ने लगता है।
- लैब्राडोर में मोटापे का ख़तरा अधिक होता है। इसके अलावा अन्य नस्ल जैसे कि टेरियर, स्पैनियल, डैशहंड्स, बीगल में भी अनुवांशिक रूप से मोटापे का ख़तरा अधिक होता है।
- न्यूटेरिंग एक चिकित्सीय प्रक्रिया है जिसमें कुत्ते को नपुसंक बना दिया जाता है। इस प्रक्रिया से हार्मोन प्रभावित हो जाते हैं और मेटाबोलिजम भी प्रभावित होता है। नतीजतन कुत्तों में वजन बढ़ जाता है।
- कई बार कुछ दवाइयों के कारण भी मोटापा बढ़ जाता है।
- कुत्तों में भी हाइपोथायरायडिज्म की वजह से मोटापा हो सकता है।
- कशिंग रोग में अत्यधिक कॉर्टिसोल बनने लगता है जिसकी वजह से पॉलिफेजिया (अत्यधिक भूख लगना) की समस्या होती है और यह मोटापे का कारण बनती है।
इन बातों पर दें ध्यान
- संतुलित आहार, व्यायाम और आहार देने की विधि पर ध्यान दें। पालतू को प्रोटीन से भरपूर व कम वसा वाला आहार दें। इससे पालतू को पेट भरा हुआ लगेगा, बार-बार भूख महसूस नहीं होगी।
- कुत्तों को मनुष्यों का भोजन न दें क्योंकि उसमें वसा की मात्रा अधिक होती है। बाजार में कुत्तों के लिए मौजूद विशेष प्रकार का भोजन ही दें।
- कुत्ते को दौड़ाएं और उसके साथ खेलें ताकि उसकी ऊर्जा बनी रहे।
यह भी पढ़ें :-
- आखिर क्यों कुत्तों को चॉकलेट नहीं खिलानी चाहिए?
- जानिए कैसे समझे कुत्तों की भाषा को
- कुत्तों की हंसा देने वाली हरकतें!
- जब कुत्तों ने रेस्तरां में छुरी कांटो के साथ खाना खाया!
- बच्चों के साथ जल्दी घुल-मिल जाने वाले पालतू कुत्ते