Wednesday, January 8, 2025
10.3 C
Chandigarh

दुनिया के शीर्ष 10 सबसे हरे-भरे और खूबसूरत शहर

हम आपको दुनिया की शीर्ष 10 सबसे खूबसूरत और हरे-भरे शहरों की सूची दिखाने जा रहे है l इन शहरों में सबसे कम प्रदूषण और गंदगी है और इनमें से कई शहर अपनी खूबसूरती और सफाई के लिए पुरूस्कार भी जीत चुके हैं l

इन शहरों को हरा-भरा और खूबसूरत बनाने का श्रेय इनमें रहने वाले लोगों को जाता है जिन्होंने नियमों की पालन करके इन शहरों को दुनिया के शीर्ष 10 सबसे हरे-भरे और खूबसूरत शहरों में लाया है तो आइए देखते हैं विश्व के 10 खूबसूरत शहर:-

 कोपेनहेगेन,डेनमार्क

खूबसूरत शहरकोपेनहेगेन, जो डेनमार्क की राजधानी है l दुनिया के हरे-भरे शहरों की सूची में पहले नंबर पर आता है l इस राजधानी में 20 लाख लोग रहते हैं और यह लोग पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना योगदान देते हैं l लोगों का लक्ष्य इस शहर को 2025 तक कार्बन न्यूट्रल बनाना है l

 ऐम्स्टर्डैम,नीदरलैंड्स

world-top-10-greenest-cities-amsterdam

एम्स्टर्डम में सभी लोग सिर्फ साइकिल ही चलाते हैं और ऐसा वो एक दशक से कर रहे हैं l यह दुनिया का सबसे बड़ा साइकिल चलाने के लिए अनुकूल शहर है क्योंकि इस शहर की सडकें, गलियां, पार्के साइकिल चलाने के लिए ही अच्छी तरह से बनायी गयी हैं l इस शहर में साइकिलों की संख्या लोगों से भी ज्यादा है l

 स्टॉकहोल्म,स्वीडन

world-top-10-greenest-cities-Stockholmस्टॉकहोल्म, यूरोप का पहला शहर है जिसने यूरोप ग्रीन कैपिटल पुरुस्कार भी जीता है l इस शहर को हरा बनाने की योजना 1970 में शुरू की गई थी l अब इस शहर की योजना में 2050 तक इस शहर को फॉसिल फ्यूल से मुक्त कर दिया जायेगा l यह दुनिया का सबसे हरा-भरा शहर है l

 वैंकोवर,कनाडा

world-top-10-greenest-cities-Vancouverवैंकोवर ज्यादा आबादी वाला और महंगे शहरों में से एक है l लेकिन इस शहर का मौसम बहुत अच्छा है जो इस शहर को रहने के लिए सबसे पसंदीदा शहर बनाता है l यह शहर कनाडा के सबसे हरे भरे शहरों में पहले नंबर पर आता है l

 लन्दन,इंगलैंड

world-top-10-greenest-cities-londonआप लन्दन शहर को हरे भरे शहरों की सूची में आने से हैरान हो सकते हैं लेकिन इस शहर को हरा-भरा बनाने के लिए काम शुरू कर दिया गया है l इस शहर में ग्रीन हाउस स्टेशनों को हटाया जा रहा है और इस शहर को हरा-भरा बनने में कुछ ही समय लगेगा l

 बर्लिन,जर्मनी

world-top-10-greenest-cities-Berlinबर्लिन यूरोप का पहला सबसे हरा भरा शहर है l इस शहर में सिर्फ वह ही वाहन चल सकते हैं जो पर्यावरण को ज्यादा नुकसान ना पहुंचाते हों l बर्लिन, जर्मनी की राजधानी है और इस शहर की आबादी 35 लाख है l बर्लिन जर्मनी का दूसरा सबसे बड़ा शहर है l

 न्यूयॉर्क,संयुक्त राज्य अमेरिका

world-top-10-greenest-cities-green_high_line_new_yorkन्यूयॉर्क, शायद अमेरिका का सबसे ज्यादा हरा-भरा शहर है l इस शहर की ज्यादातर आबादी पब्लिक ट्रासपोर्ट में सफर करती है l इस शहर में हरी भरी इमारतों को बनाने का काम शुरू कर दिया गया है l इस शहर में ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन अमेरिका में सबसे कम है l

सिंगापुर

world-top-10-greenest-cities-singaporeऔद्योगीकरण के बाद सिंगापुर प्रदूषण से ग्रस्त हो गया था l फिर 1992 में इस शहर को हरा भरा बनाने का काम शुरू कर दिया गया l इस योजना का मुख्य लक्ष्य शहर को प्रदूषण रहित बनाना था और अब यह शहर दुनिया के सबसे हरे-भरे और खूबसूरत शहरों में जाना जाता है l

 हेलसिंकी,फिनलैंड

world-top-10-greenest-cities-helsinkiकई स्कॅन्डिनेवियन शहरों की तरह, फ़िनलैंड की राजधानी ने अपने शहरवासियों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट और साइकिल चलाने के लिए प्रोत्साहित किया है l यह शहर उर्जा को बचाने का काम 1950 से करता आया है l 1992 में फ़िनलैंड ने अपने शहरों को स्वस्थ और खूबसूरत बनाने के लिए बहुत कठोर नियम पारित किये थे l

 ओस्लो,नॉर्वे

world-top-10-greenest-cities-osloओस्लो नॉर्वे की राजधानी है l इस शहर की सरकार ने ऐसी नियम बनाये हैं जिससे इस शहर में कम से कम गंदगी फैले इस नियम की सभी शहरवासी पालना करते हैं l ओस्लो अपनी बैंकिंग सेवाओं, पर्यटन स्थलों और इंडस्ट्री के लिए जाना जाता हैl

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR