आपके मन में यह प्रश्न आता होगा कि कभी-कभी कुत्ते सोने से पहले उस जगह के चक्कर लगाकर उस पर क्यों सोते हैं ? तो यह रहा आपके सवाल का जवाब:-
पहले जगह का चक्कर लगाना फिर उस जगह पर सोना, यह प्रकिर्या जंगल के कुत्तों के लिए बहुत मूल्यवान होती है. लेकिन यह आदत पालतू कुत्तों में भी मौजूद होती है.
यह आदत कुत्तों को उनके पूर्वजों से मिली. जो अपने सोने वाली जगह पर कीड़ों और सापों को डराने के लिए चक्कर लगाते थे.
दूसरा तथ्य कुत्ते पहले सोने की जगह पर घूम कर देखते है की जगह पर सोया जा सकता है की नही.
तीसरा तथ्य यह भी माना जाता है कि कुत्ते ऐसा इसलिए करते हैं ताकि वह अपनी ठीक-ठाक निर्धारित की हुई सोने वाली जगह पर आराम से सो सकें.
Also Read:-
सावधान! दिल्ली में बिक रहे हैं कुत्ते के मांस वाले मोमोज!!
कुत्ते ने अपनी जान पर खेल कर बचाई डूबते हुए हिरण की जान!
10 सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली और पालने योग्य नस्ल के कुत्ते
फनी वीडियो: छोटे कुत्ते को परेशान करता शैतान बन्दर!
प्यारे बच्चों की उनके पालतू कुत्ते के साथ मस्ती!
दुनिया के शीर्ष 10 सबसे महंगे कुत्ते
जानिए कैसे समझे कुत्तों की भाषा को
दुनिया के 10 सबसे महंगे जानवर