भारत में हर धर्म हर जाति के अलग-अलग भगवान होते हैं और हर भगवान के अलग-अलग मंदिर बने होते हैं. सब की अपनी अपनी अलग विशेषताएं होती है. जैसे कि मंदिर में मुराद मांगने से आपकी सभी परेशानियां दूर हो जाएगी, इस मंदिर में प्रसाद चढ़ाने से आपका स्वास्थ्य ठीक हो जाएगा, ऐसी अनेक कहानियाँ है. लेकिन आज हम जिस मंदिर की बात करने का रहे है, उसकी अलग ही विशेषता है. भारत में एक ऐसा मंदिर है, जिस में 7 दिन पहले ही बारिश होने के संकेत मिल जाते हैं.
जी हां, यह सच है और यह ऐसा मंदिर उत्तर प्रदेश के कानपुर में जनपद के भीतरगांव विकासखंड मुख्यालय से तीन किलोमीटर की दूरी पर बेंहटा गांव में स्थित है. इस मंदिर में भगवान श्री जगन्नाथ जी की पूजा की जाती है और यहां के स्थानीय लोग इन्हें ठाकुर बाबा जी के नाम से बुलाते हैं. इस मंदिर की मुख्य विशेषता यह है कि इस मंदिर में बारिश होने के 7 दिन पहले ही हल्की-हल्की बूंदा-बांदी होनी शुरु हो जाती है.
पुरातत्व विभाग (Department of Archaeology) भी इस रहस्य को अभी तक सुलझा नही पाएं है कि यह मौसमी बदलाव के कारण होता है या कोई चमत्कार है. इस मंदिर में भगवान श्री जगन्नाथ जी की मूर्ति के अलावा सूर्य भगवान और पद्मनाभन की भी मूर्ति भी रखी हुई है.
स्थानीय लोगों का मानना है कि इस मंदिर के ऊपर मानसूनी पत्थर लगे हुए हैं. जिनसे निकलने वाली बूंदे बिलकुल बारिश की बूंदों की तरह ही होती हैं, जिसके कारण ही यहां हल्की-हल्की बूंदा-बांदी होती है. जिससे वहां के स्थानीय लोग समझ जाते है की बारिश होने वाली है और खुद को सुरक्षित करते है. लेकिन आज तक यह रहस्य ही बना हुआ है.
यह भी पढ़ें :-
- Rare Historical Photographs which will Blow your Mind!
- एक अनोखा मंदिर- जहां अच्छे दिनों के लिए श्रद्धालु चढ़ाते हैं घड़ियां
- ये हैं थाईलैंड के अजीबोगरीब मंदिर, कोई बीयर, कोई बोट, तो कोई चिकन को समर्पित!
- एक रहस्यमयी मंदिर जिसका दरवाज़ा खुलता है सिर्फ महाशिवरात्रि पर !!!!
- तिरुपति बालाजी मंदिर के कुछ बहुत ही रोचक तथ्य
- इस मंदिर में चढ़ाए जाते हैं गाड़ियों के पुर्जे!!