दुनिया में ऐसे ऐसे कानून बनाए गए है जिन पर यकीन कर पाना बहुत ही मुश्किल है. आज हम कुछ ऐसे ही अजीबोगरीब नियमों के बारे मे बात करेंगे.
1गम चबाना सिंगापुर में अवैध है

आपने कभी सोचा है की गम चबाने से आपको जेल हो सकती है? जी हाँ, ऐसा हो सकता है. 1992 के बाद से सिंगापुर में गम चबाना अवैध है. अगर आप गम चबाते पकड़े जाते है तो आपको जेल तक हो सकती है. सिंगापुर में गम के आयात पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. नियम के तहत सिर्फ निकोटीन गम का ही उपयोग कर सकते है वो भी तब, जब किसी डॉक्टर से लिखवा कर लाए हो.