धरती पर 10 हैरतअंगेज जगहें और घटनाएँ

23058

यह दुनिया विविधताओं और आश्चर्यों से भरी है। इस धरती पर समय-समय पर कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं जो अपने आप में बेहद आश्चर्यजनक होती हैं। वहीं दूसरी और कुछ जगहें रहस्य और रोमांच से भरपूर हैं। कुछ ऐसी ही घटनाओं और जगहों के बारे में हम इस पोस्ट में चर्चा करने वाले हैं। तो आइए देखते हैं।

1पिंक लेक

pink-lake-australia

पिंक लेक एक बेहद ही आकर्षक और खास झील है, जो कि पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में स्थित है. सेनेगल की इस झील का पानी हमेशा लाल या गुलाबी रहता है. रेतबा झील में मौजूद शैवाल प्रकाश को अवशोषित करता है, जिसके कारण इसका पानी गुलाबी होता है. सेनेगल के स्थानीय लोग इस झील को “लाल गुलाब” झील के नाम से पुकारते हैं.

Back