क्या खरीदना चाहते हैं आइलैंड, तो ये रहा मौका!

1916

घर बिकाऊ है ये तो सुना था, लेकिन पूरा का पूरा आइलैंड बिकाऊ है ये पहली बार सुना। जी हां, खुद के आइलैंड का सपना देखने वालो जल्दी से पैसे का जुगाड़ कर लो और इस ख़ूबसूरत आइलैंड को अपना बना लो।

 

Wisconsin’s Pewaukee लेक पर स्थित Wilsons Island एक निजी आइलैंड है, जो अब बिकने के लिए तैयार है।  करीब 3 एकड़ में फ़ैले इस Island  में दो कॉटेज बने हुए हैं जिनकी कीमत 890,000 डॉलर रखी गयी है।

इस Island की सबसे बड़ी ख़ासियत है इसके चारों ओर फ़ैला समंदर, हरे भरे पेड़, शांत वातावरण और ख़ूबसूरत कॉटेज हैं। ये Island  जन्नत जैसा ही है। इस छोटे से Island  तक पहुंचने के लिए बोट का सहारा लेना पड़ता है।

फ़ैमिली के साथ हॉलिडे टूर पर जाना हो या फिर दोस्तों के साथ वीकेंड की मस्ती, अगर ऐसे आइलैंड पर एन्जॉय करने का मौका मिल जाये, तो फिर बात ही अलग है।

घूमने-फिरने का शौक तो हर किसी को होता है, लेकिन ख़ुद के Island पर मस्ती करने का मौका मिल रहा है। तो दोस्तो सोच क्या रहे हो? अगर इस Island को अपना बनाना है, तो आज से ही पैसे बचाना शुरू कर दो।

Read more:

दुनिया का एक ऐसा देश जहां 80 लाख रुपए कमाने वाला भी गरीब है