चीन के हुनान प्रांत में विश्व का सबसे लंबा और बड़ा शीशे का पुल है. शीशे के इस पारदर्शी पुल की लम्बाई 430 मीटर और 6 मीटर चौड़ा है. हुनान में झांगजियाजी कैनयोन तक फैला यह पुल जमीन से 300 मीटर ऊंचा है. यह पुल तियानमेन माउंटेन नेशनल पार्क में दो चोटियों से जोड़ा गया है.
दुनिया के सबसे लम्बे शीशे के पुल में 99 ग्लास पैनल लगे हैं और इसमें पारदर्शी शीशों की तीन परतें हैं. जिसमें से पर्यटक आर-पार देख सकते हैं. इस ब्रिज को बनाने में 3.4 मिलियन डॉलर का खर्च आया है.
6 मीटर चौड़ाई वाले इस पुल की डिजाइनिंग इजरायली आर्किटेक्ट हैम डोटान ने की है. शीशे के बने इस पुल में जाने के लिए पर्यटकों को टिकट बुक करवाना पड़ता है क्योंकि एक दिन में इस पुल पर केवल 8,000 लोगों को ही जाने की अनुमति हैं. इस पुल पर जाने के लिए प्रति व्यक्ति टिकट 20 डॉलर है.