Wednesday, April 17, 2024
35.3 C
Chandigarh

दुनिया की सबसे डरावनी जगहों में से एक है ऑस्ट्रेलिया में स्थित मोंटे क्रिस्टो रियासत

मोंटे क्रिस्टो एक ऐतिहासिक रियासत है जोकि ऑस्ट्रेलिया में न्यू साउथ वेल्स के जुनी इलाके में स्थित है। क्रिस्टोफर विलियम क्रॉली ने पहली बार 1885 में इसका निर्माण किया था, जहां वह अपनी पत्नी एलिजाबेथ, उनके सात बच्चों और कई नौकरों के साथ रहते थे। क्रॉली (Crawley) एक धनी किसान और ज़मींदार थे। मोंटे क्रिस्टो होमस्टेड क्रॉली का समाज में काफी नाम था।

Haunted Monte Cristo Mansion Australia-fotor-20231204172322

इस हवेली को ऑस्ट्रेलिया के सबसे अधिक भुतहा और डरावनी जगहों में शुमार किया गया है। इसकी वजह वर्ष 1885 में इसके निर्माण के बाद से ही यहाँ हुई कई दुखद घटनाएँ हैं।

निर्माण के बाद मोंटे क्रिस्टो का मालिकाना हक क्रॉली परिवार के पास रहा और यह परिवार वर्ष 1948 तक यहाँ रहा। इस दौरान यहाँ कई अनहोनी घटनाएँ घटी, जिनमें से कईयों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था।

मोंटे क्रिस्टो का डरावना इतिहास यहाँ के कर्मचारियों के साथ शुरू हुआ। कहा जाता है कि एक युवा नौकरानी की  बालकनी में गिरकर मौत हो गई थी जिसके बाद यहाँ आधी रात में बालकनी पर कदमों की आवाज़ सुनाई देती है। कुछ लोग तो यह भी कहते हैं कि यहाँ किसी महिला की आत्मा भी दिखाई देती है।

कहा जाता है कि सामने की सीढ़ी पर अभी भी एक बड़ा सफेद निशान है जहां उन्होंने खून को हटाने के लिए ब्लीच का इस्तेमाल किया था।

Haunted Monte Cristo house New South Wales Australia

एक अन्य घटना के अनुसार मोंटे क्रिस्टो रियासत में एक लड़का रखवाली करता था, जिसका नाम हेरोल्ड था। कुछ समय के बाद वह पागल हो गया था और कभी-कभी हिंसक भी हो जाता था। इसलिए उसे लगभग 40 वर्षों तक लोहे के चेन से बांधकर घर में बंद रखा गया था।

एक दिन लोगों ने देखा कि वह अपनी मर चुकी माँ के शव के साथ लिपटा पड़ा है। इस घटना के बाद उसे पागलखाने भेज दिया गया, जहां कुछ दिनों बाद ही उसकी मौत हो गई।

अंततः लगातार हो रही अनहोनी और डरावनी घटनाओं से विचलित होकर क्रॉली परिवार ने वर्ष 1948 में उस जगह को छोड़ दिया। इस परिवार के जाने के बाद भी यहां हो रही अस्वाभाविक मौतों का सिलसिला नहीं थमा।

haunted-house Haunted Monte Cristo Australia

1948 में क्रॉली के चले जाने के बाद मोंटे क्रिस्टो होमस्टेड काफी समय तक खाली रहा। 1963 में, ओलिव और रेगिनाल्ड रयान ने जर्जर हो चुकी इस जागीर को खरीदा उनके साथ और भी लोग वहां रहने के लिए आये थे।

परन्तु कुछ दिनों के अंदर ही उनमें से एक की वहां हत्या हो गई। इस हत्या के बाद बाकी बचे लोगों ने उस जगह को छोड़ दिया और तब से मोंटे क्रिस्टो वीरान पड़ा हुआ है। हैरानी की बात तो यह है कि इस भूतिया हवेली को देखने के लिए दूर दूर से टूरिस्ट आते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR

RSS18
Follow by Email
Facebook0
X (Twitter)21
Pinterest
LinkedIn
Share
Instagram20
WhatsApp