OMG!!! ये हैं भारत के शीर्ष डरावने भुतहा हाईवे!!!

6925

क्या आप लॉन्ग ड्राइव पर जाने के शौकीन है? क्या हाइवेज आपकी रात की पसंदीदा राइडस का हिस्सा है? क्या आप भूत-प्रेतों पर यकीन करते हैं? यदि इन सवालों का जवाब हाँ में है तो इस पोस्ट को पढ़ कर आप शायद अपनी अगली राइड पर जाने से पहले विचार जरूर करेंगे. खासकर तब जब आपका पसंदीदा हाईवे एक भुतहा हाईवे हो. 🙂

1स्टेट हाईवे-NH 49 हाईवे को ईस्ट कोस्ट रोड के नाम से जाना जाता है और यह पश्चिम बंगाल को तमिलनाडू से जोड़ता है. चेन्नई से पांडिचेरी के बीच का ये रास्ता काफी डरावना माना जाता है क्योंकि इस हाईवे से गुजरने वाले ड्राइवरों का कहना है कि रात में अचानक एक सफेद साड़ी पहने औरत दिखाई देती है.

Back