Wednesday, January 22, 2025
14.1 C
Chandigarh

भारतीयों द्वारा बनाए गए विश्व रिकॉर्ड!

भारतीयों द्वारा बनाए गए 14 सबसे अदभुत विश्व रिकॉर्ड:- भारतियों ने पूरी दुनिया में विज्ञान, टेक्नोलॉजी, चिकित्सा, खेल और व्यापार के क्षेत्र में भारत का नाम रौशन किया है. उसी तरह भारतीयों ने कई तरह के विश्व रिकॉर्ड बनाकर अपना नाम गिनीज विश्व रिकॉर्ड की पुस्तक में भी दर्ज़ कराया. यह हैं कुछ ऐसे विश्व रिकॉर्ड, जो भारतियों द्वारा बनाए गए हैं.

दुनिया की सबसे लंबी पगड़ी पहनने का विश्व रिकॉर्ड

world-record-indians-1

पंजाब के पटियाला शहर में रहने वाले 60 वर्षीय अवतार सिंह मौनी सिंह ने अपने सर पर सबसे लंबी पगड़ी बाँधने का विश्व रिकॉर्ड बनाया. इस पगड़ी की लंबाई 645 मीटर थी और उसकी पगड़ी का कुल वजन 45 किलोग्राम था. अवतार सिंह को यह पगड़ी अपने सर पर बाँधने में 6 घंटे का समय लगा था.

दुनिया की सबसे छोटे कद की भारतीय महिला

world-record-indians-2

23 वर्ष की ज्योति आम्गे दुनिया की सबसे छोटे कद की महिला है, उसकी ऊंचाई सिर्फ 2 फीट है. ज्योति आम्गे ने किशोर उम्र में ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था.

दुनिया की सबसे लंबी मूंछें रखने वाला भारतीय

world-record-indians-3

जयपुर के रहने वाले 58 वर्षीय राम सिंह चौहान ने दुनिया की सबसे लंबी मूंछें रखने वाला रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उनकी मूंछों की लंबाई 14 फीट है, उनको इतनी लंबी मूंछें करने में 32 साल का समय लगा था.

एक साथ ज़्यादा गिनती मे बच्चों ने पहनी महात्मा गांधी की पोशाक

world-record-indians-4

भारत के कोलकाता शहर में स्कूल के बच्चों ने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की पोशाक पहन कर ज़्यादा गिनती में एक जगह एकत्रित होकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था. इस विश्व रिकॉर्ड में लगभग 480 बच्चों ने महात्मा गांधी की पोशाक पहनी थी, उन्होंने ऐसा चैरिटी के लिए किया था.

दुनिया की सबसे बड़ी रोटी

world-record-indians-5

विश्व की सबसे बड़ी और भारी रोटी को बनाने का विश्व रिकॉर्ड श्री जलार्म मन्दिर जीर्णोधार संस्था द्वारा बनाया गया है. इस संस्था ने यह विश्व रिकॉर्ड गुजरात के जमनानगर में स्थित श्री जलार्म मन्दिर में बनाया था. इस रोटी का वजन 145 किलोग्राम था.

दुनिया में सबसे कम उम्र का फिल्म निर्देशक

world-record-indians-6

किशन श्रीकांत दुनिया में सबसे कम उम्र का फिल्म बनाने वाला निर्देशक है. उसने 2006 में बनी कन्नडा फिल्म “केयर ऑफ़ फुटपाथ” का निर्देशन किया था. इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्राफ ने मुख्य किरदार निभाया था.

दुनिया की सबसे महंगी भारतीय शादी

भारत में लोग शादियों पर बहुत खर्चा करते हैं, लेकिन स्टील के सम्राट लक्ष्मी मित्तल ने अपनी बेटी की शादी पर 390 करोड़ रूपये खर्च करके पूरी दुनिया में सबसे महंगी शादी का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज़ कर लिया था. लक्ष्मी मित्तल की बेटी वनिशा मित्तल की शादी एक बैंक के निवेशक से 2004 में हुई थी. इस शादी में बॉलीवुड के मशहूर सुपरस्टार शाहरुख खान ने प्रदर्शन करके दर्शकों का मनोरंजन किया था.

दुनिया की सबसे छोटी गाय

भारत के केरल राज्य में दुनिया की सबसे छोटी गाय है, जिसकी उंचाई सिर्फ 61.5 सेंटीमीटर है, इस गाय की उंचाई कुत्ते से भी छोटी है. यह दुनिया की सबसे छोटी गाय है.

ज़्यादा कारों के नीचे से स्केटिंग करनाworld-record-indians-7

5 वर्ष की श्रीया राकेश देशपांडे एक ऐसी स्केटर है, जिसने 27 कारों के नीचे से स्केटिंग की थी. उसने कारों की 48.1 मीटर लंबी दूरी सिर्फ 23 सेकंड में स्केटिंग करके विश्व रिकॉर्ड बनाया था.

नाक से टाइपिंग करके बनाया विश्व रिकॉर्ड

खुर्शीद हुसैन ने कंप्यूटर पर अपनी नाक से तेज़ टाइपिंग करके दुनिया का सबसे अजीब विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है. खुर्शीद ने कुछ सेकंड में तेज़ी से अपने नाक से 103 शब्द कंप्यूटर पर टाइप किए थे. ऐसा करके उन्होंने पूरी दुनिया में नाक से तेज़ टाइपिंग करने वाला विश्व रिकॉर्ड बना दिया था.

यह भी पढ़ें:

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR