केकड़ा ज्यादातर पानी में ही रहता है। कई बार वह पानी के बाहर भी आ जाता है लेकिन ऑस्ट्रेलिया में एक ऐसा आइलैंड है, जहां हर जगह सिर्फ केकड़े ही केकड़े नज़र आते हैं। इस नज़ारे को देखने से ऐसा लगता है जैसे इस आइलैंड पर केकड़ों की बारिश हुई हो। सड़कों से लेकर घरों तक हर जगह केकड़ों का ही राज चलता है।
यह आइलैंड ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में स्थित है। जिसका नाम क्रिसमस द्वीप है। यहां हर साल इतने सारे केकड़े देखने को मिलते हैं, जिन्हें गिनना भी मुश्किल हो जाता है।
यह भी पढ़ें:-OMG :- इस आइलैंड पर मसालों की जगह खाई जाती है मिट्टी
हाल ही में सोशल मीडिया पर इस आइलैंड का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें चारों तरफ केकड़े ही केकड़े नज़र आ रहें हैं
Roads on Christmas Island were closed as thousands of red crabs emerged from the forest to begin their annual migration journey to the ocean on the island off the coast of Western Australia pic.twitter.com/zRvP2iCdC4
— Reuters (@Reuters) November 18, 2021
कहाँ से आते हैं ये केकड़े
कुछ लोगों का कहना है कि ये पास के समुद्र से आते हैं, पर ये इतने ज्यादा होते हैं कि देखने पर लगता है जैसे केकड़ों की बारिश हुई हो। जब ये केकड़े सड़कों पर आ जाते हैं तो पूरी सड़क ही लाल हो जाती है।
इन केकड़ों को कोई नुकसान न पहुंचाए इसके लिए सड़क पर यातायात को बंद करना पड़ता है। कई जगह सड़कों पर चेतावनी के लिए बोर्ड भी लगाए जाते हैं और इन्हें बड़ी सावधानी के साथ हटाया जाता है।
यह भी पढ़ें :- सागर की गहराइयों मे छुपे कुछ राज़ !!