दुनिया की सबसे दिलचस्प इमारतें!!!!

4816

दुनिया में आपने बहुत-सी खूबसूरत इमारतें देखी होगी, लेकिन दुनिया में ऐसी दिलचस्प इमारतें भी है, जिनकी बनावट और आकृति सबको हैरत में डाल देती हैं. इन इमारतों को देखकर कोई भी इन्हें इमारत नहीं कहेगा. लेकिन ऐसी अजीबोगरीब इमारतें दुनिया के हर कोने में बनी हैं. तो आइए जानें दुनिया की सबसे दिलचस्प इमारतें, जिनकी बनावट और आकृति है सबसे खास!!!!

1यह इमारत पोलैंड शहर के एक छोटे से गांव स्जिमबर्ग में बनी है. इसकी बनावट और आकृति ऐसी है कि दूर से यह इमारत उल्‍टी दिखाई पड़ती है. पोलैंड का यह उल्टा घर 2007 में मनाया गया है. इस अजीबोगरीब इमारत का‍ डिजाइन जैपिएव्सिकी ने तैयार किया था.

Back