Thursday, November 21, 2024
23.7 C
Chandigarh

ब्लू व्हेल के बाद अब मोमो व्हाट्सप्प सुसाइड गेम का बच्चे हो रहे शिकार

ब्लू व्हेल चैलेंज के बाद एक और गेम वायरल हुई है, जिसके लोग शिकार हो रहें हैं। इस गेम में भी ब्लू व्हेल चैलेंज जैसे लोग सुसाइड कर रहें है। इस गेम का नाम है, मोमो व्हाट्सप्प। आइये जानते हैं क्या है मोमो व्हाट्सप्प।

आजकल व्हाट्सप्प पर एक नंबर काफी वायरल हो रहा है। उसको मोमोज व्हाट्सप्प बताया जा रहा है। इस नंबर का एरिया कोड जापान का है। इस कांटेक्ट नंबर को सेव करने पर एक बड़ी आंखों वाली लड़की की फोटो आता है। वह फोटो काफी डरावनी है।

दावा किया जा रहा है, कि जो भी इस प्रोफाइल के नंबर पर बात करता है वो सुसाइड की तरफ बढ़ने लगता है। इस प्रोफाइल में जिस मोमोज की इमेज है वो चेहरा बिलकुल 2016 में जापान में एक संग्रहालय में प्रदर्शित की गई मूर्ति से मेल खाता है। विशेषज्ञों के अनुसार यह एक कॉन्सिपिरेसी थ्योरी ( Consipiracy Theory ) है जिसका मकसद लोगों के मन में डर पैदा करना है।

DFNDR Lab सेक्यूरिटी एक्सपर्ट्स ने मोमो नंबर सेव करके बात करने की कोशिश की, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला, ऐसे में पता करना मुश्किल है कि आखिर  इस गेम का असली क्रिएटर कौन है।

इस खतरनाक चैलेंज से ऐसे बचे:

  • अपनी कांटेक्ट लिस्ट में वह नंबर सेव करें जिनको आप जानते हो। जिनको आप नहीं जानते उनसे अपना नंबर एक्सचेंज ना करे।
  • बच्चों के फोन को पेटर्न लॉक करके रखें।
  • ब्लू व्हेल चैलेंज की तरह यह भी बच्चों को शिकार बनाती है। बच्चे सोशल मीडिया अकाउंट पर क्या शेयर कर रहें हैं, इस बात का ध्यान रखें। खास कर फोन नंबर, क्योंकि सोशल मीडिया पर कोई भी आसानी से फोन नंबर ले सकता है।
  • अपने फोन को एंटीवायरस से प्रोटेक्ट करें, ऐसा करने पर जब भी आप किसी लिंक को ओपन करेंगे तो पॉप अप आ जाएगा। यही नहीं, वो आपके वाट्सऐप, एसएमएस, और फेसबुक मैसेंजर को भी प्रोटेक्ट करेगा।

 Also Read :- 

इसलिए है वरदान हँसना, हँसी के कुछ रोचक तथ्य

 

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR