हम सेल्फियां क्यों लेते हैं? शायद इसलिए कि खुशनुमा पलों की महक हमारे मन-मस्तिष्क में हमेशा ताज़ा बनी रहे? शायद इसलिए कि अपने परिवार और मित्रों को एहसास करवा सकें कि उस पल हम कितने खुश और ज़िंदादिल थे और हम एक खुशनुमा ज़िंदगी को जीने का तरीका ढूँढ पाने में सफल रहे हैं?
लेकिन क्या हो यदि आपके द्वारा ली गयी सेल्फियां आपके जीवन की आखिरी सेल्फियां साबित हो? हम ईश्वर से आपके दीर्घायु होने की कामना करते हैं, लेकिन यहाँ दिखाए जा रहे व्यक्ति इतने किस्मत वाले नहीं थे. तो क्या आप जानना चाहेंगे कुछ ऐसे लोगों के बारे में जिनकी यहाँ दिखाई गयी सेल्फियां उनके जीवन की अंतिम सेल्फियां साबित हुई? तो पढना जारी रखें!
1भारत के मंडी-मनाली हाईवे पर दुर्घटना का शिकार हुए छात्रों की आखिरी सेल्फी.

VNR विगनाना ज्योति इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग के 48 छात्र-छात्राएं और 3 स्टाफ कर्मी प्लांट टूर पर थे. ये लोग ब्यास नदी में फोटो ले रहे थे, तभी प्रोजेक्ट से छोड़े गये पानी से अचानक जल-स्तर बढ़ने से 24 छात्र-छात्राएं पानी में बह गए. यह एक बहुत दर्दनाक हादसा था.