उंगली से नारियल तोड़ने का रिकार्ड

1979

“हो एंग हुई” ने 21 अप्रैल 2011 को 12.15 सेकंड में 4 नारियल केवल एक ऊँगली से तोडकर नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया. उन्होंने यह करतब इटली के मिलान शहर में गिनीज़ बुक रिकार्ड्स के अधिकारिओं के समक्ष किया. हो एंग हुई ने इससे पहले यह कीर्तिमान 30 सेकंड में बनाया था.