Tuesday, January 21, 2025
13.7 C
Chandigarh

बॉलीवुड सितारों के बारे में कुछ ऐसी बातें जो आप नहीं जानते!

वैसे तो बॉलीवुड के हर अभिनेता-अभिनेत्री की निजी ज़िंदगी से जुड़ी हर छोटी से छोटी बात भी बड़ी खबर बन जाती है, लेकिन कुछ छोटी बातें ऐसी भी होती हैं, जो शायद ही लाइमलाइट का हिस्सा बनती हैं. इस पोस्ट में हम आपके चहेते बॉलीवुड सितारों से जुड़ी कुछ ऐसी ही रोचक बातें आपके साथ शेयर कर रहें हैं, जो आप नहीं जानते होंगे.

सलमान खान

  • सलमान खान को नहाने के साबुन इकठ्ठा करने का शौक है. उनके बाथरुम में बहुत सारे अलग-2 तरह के साबुनों का संग्रह हैं. उनके सबसे पसंदीदा साबुन कुदरती फलों और सब्जियों से बने साबुन हैं.
  • सलमान खान ने अब तक किसी अभिनेत्री को किसी भी फिल्म में लिप-किस नहीं किया है.

शाहरुख़ खान

  • शाहरुख़ खान को मुंह से आवाज़ करके खाना अच्छा नहीं लगता.
  • उनको आइसक्रीम खाना भी अच्छा नहीं लगता.
  • शाहरुख़ खान को 2 बार एअरपोर्ट पर सिर्फ इस वजह से पकड़ा जा चुका है, क्योंकि उनके नाम के पीछे खान लगता है.
  • शाहरुख़ खान अपने माता-पिता की कब्र पर साल में 4-5 बार जाते हैं.

आमिर खान

  • आमिर खान ने एक बार अपने सर से पूरे बाल कटा लिए थे, क्योंकि एक लड़की ने उनके प्यार को रिजेक्ट कर दिया था.
  • आमिर खान साल में सिर्फ एक फिल्म ही करते हैं.
  • आमिर खान कई अभिनेत्रियों के हाथ की हथेली पर थूक चुके हैं. कहा जाता है कि वह ऐसा उनकी (अभिनेत्री) हस्त-रेखा पढने के नाम पर शरारतवश ऐसा करते हैं.

रणबीर कपूर

  • रणबीर कपूर अब भी अपनी माँ से हर हफ्ते 1500 रूपये जेब खर्च के लिए लेते हैं.
  • रणबीर कपूर को रॉकस्टार फिल्म के लिए गिटार सीखना पड़ा था.

ऋतिक रोशन

  • ऋतिक रोशन जब कभी घर से बाहर निकलते हैं, तो वह अपने साथ कैमरा ले जाना नहीं भूलते. वह ऐसा बचपन से करते आ रहे हैं. ऋतिक रोशन को फोटो लेना और अपने द्वारा ली गयी फोटो इकट्ठा करना बहुत अच्छा लगता है. उनके पास तस्वीरों का बहुत बड़ा संग्रह है.
  • ऋतिक रोशन के दाहिने हाथ में दो अंगूठे हैं.
  • ऋतिक रोशन को बचपन से बोलते समय हकलाने की आदत है.

धर्मेन्द्र

  • शोले” फिल्म की शूटिंग के वक्त धर्मेन्द्र ने कथित तौर पर लाइटमैन को रिश्वत दे रखी थी, क्योंकि वह हेमा मालिनी के साथ बार-बार रोमांटिक दृश्य फिल्माना चाहते थे. लाइट मैन बार-बार लाइट खराब होने का बहाना लगा रहा था, जिससे सीन लम्बा खिंच रहा था.
  • धर्मेन्द्र ने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर से तलाक लेने के लिए इस्लाम धर्म अपना लिया था, क्योंकि वह हेमा-मालिनी से शादी करना चाहते थे.

राज कपूर

राज कपूर बहुत अंधविश्वासी थे. उन्होंने अपनी फिल्म सत्यम शिवम सुन्दरम फिल्म के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने से पहले शराब पीना, मांसाहारी भोजन करना छोड़ दिया था. लेकिन फिर भी यह फिल्म बुरी तरह पिट गयी थी.

अमिताभ बच्चन

  • अमिताभ बच्चन हमेशा से ही समय के पाबंद रहे हैं. वह फिल्म की शूटिंग के सेट पर चौंकीदार और गेटकीपर से भी पहले पहुंच जाते हैं, जिससे उन्हें गेट भी खुद खोलना पड़ता था.
  • अमिताभ बच्चन ने अभिनेता बनने से पहले माल-भाड़ा दलाल (Freight Broker) का काम किया.

ऐश्वर्या

  • ऐश्वर्या के पालतू कुत्ते का नाम “गुल्लू” है.
  • ऐश्वर्या का सबसे पहला विज्ञापन कैमलिन (Camlin) पेंसिल का था, जब वह 9वी कक्षा में पढ़ती थीं.

सुष्मिता सेन

  • सुष्मिता सेन को साँपों से प्यार है. उन्होंने अजगर (Python) पाल रखा है.
  • सुष्मिता सेन ने दो बच्चों को गोद ले रखा है. एक बच्चे को गोद लेने की प्रक्रिया में उन्हें अदालत जाना पड़ा था.

मीना कुमारी

ट्रेजेडी क्वीन मीना कुमारी के दाहिने हाथ में छह उँगलियाँ थी. वह हमेशा अपने दाहिने हाथ को छिपाने की कोशिश करती थी.

यह भी पढ़ें:-

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR