दुनिया की सबसे अजीबोगरीब सज़ाए, जिनके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे !
यदि कोई अपराध करता है तो उसे उस अपराध की सज़ा जरूर मिलनी चाहिए, फिर चाहे वह अपराध छोटा हो या बड़ा।अपराधी को उसके अपराध के हिसाब से सज़ा जरूर मिलती है, परन्तु ज़रा सोचिए अगर अपराधी को अजीबोगरीब सजा मिलने लगे तो, सुनने में कितना अजीब लगता है न।
आज हम आपको इस पोस्ट में कुछ ऐसे ही अजीबोगरीब सज़ाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में जानकर आप ये जरूर कहेंगे कि ऐसा भी होता है क्या?
तो आइए जानतें हैं कुछ अजीबोगरीब सज़ाओं के बारे में :-
बाम्बी कार्टून देखने की सज़ा
अमेरिका के मिसौरी में रहने वाले डेविड बेरी नामक शख्स पर सैकड़ों हिरणों का शिकार करने का आरोप था। साल 2018 में डेविड बेरी को इस जुर्म का दोषी पाते हुए अदालत ने उसे एक साल तक जेल की सज़ा दी और साथ ही जेल में रहकर महीने में कम से कम एक बार डिज्नी का बाम्बी कार्टून देखने की भी सजा सुनाई थी।
यह भी पढ़े :-ये हैं दुनिया के सबसे अजीबोगरीब और रहस्यमयी पेड़
गधे के साथ मार्च करने की सजा
साल 2003 में अमेरिका के शिकागो में रहने वाले दो लड़कों ने क्रिसमस की शाम चर्च से ईसा मसीह की मूर्ति चुराई थी और उसे नुकसान भी पहुंचाया था।
इस जुर्म का दोषी पाते हुए दोनों को 45 दिन के लिए जेल की सज़ा सुनाई गई थी। इसके अलावा उन्हें अपने गृहनगर में एक गधे के साथ मार्च करने का भी आदेश दिया गया था।
यह भी पढ़ें :-पाकिस्तान के 10 अजीबोगरीब कानून!!!
ड्रग, शराब और निकोटिन टेस्ट कराने की सज़ा
साल 2011 को अमेरिका के ओकलाहोमा में रहने वाला 17 वर्षीय टाइलर एलरेड शराब पीकर गाड़ी चला रहा था जिसकी वजह से गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया और उसके एक दोस्त की मौत हो गई थी।
उस समय टाइलर हाई स्कूल में पढ़ता था, इसलिए अदालत ने उन्हें हाई स्कूल और ग्रेजुएशन खत्म करने के अलावा साल भर के लिए ड्रग, शराब और निकोटिन टेस्ट करवाने के साथ ही 10 साल तक चर्च जाने की सज़ा सुनाई थी।
यह भी पढ़ें :-दुनिया में 10 सबसे अजीबोगरीब डर!!!
घर छोड़ने की सजा
स्पेन के एंडालूसिया में रहने वाले एक 25 वर्षीय युवक के माता-पिता ने उसे पॉकेट मनी देनी बंद कर दी थी, जिसके बाद वह युवक इस मामले को लेकर अदालत पहुंचा।
हालांकि अदालत ने उल्टे उसी को सज़ा सुना दी कि अगले 30 दिन के अंदर उसे उसके माता-पिता का घर छोड़ना पड़ेगा और अपने पैरों पर खड़ा होना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें :-विवाह से पहले की जाने वाली अजीबोगरीब रस्में
20 घंटों तक शास्त्रीय संगीत सुनने की सज़ा
एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2008 में एंड्रयू वेक्टर पर अपनी कार में तेज आवाज में संगीत सुनने पर 120 पाउंड यानी आज के हिसाब से करीब 11 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया था।
वो अपना पसंदीदा संगीत ‘रैप’ सुन रहा था। हालांकि बाद में जज ने कहा कि वह जुर्माने की रकम घटाकर 30 पाउंड कर देंगे, बशर्ते कि वेक्टर को 20 घंटों तक बीथोवन, बाख और शोपेन का शास्त्रीय संगीत सुनना होगा।
यह भी पढें :
दुनिया की 10 अजीबोगरीब परंपराएँ और रस्में.
सिंगापुर के बारे में कुछ अजीबोगरीब रोचक तथ्य
अजीबोगरीब वास्तुकला को दर्शाती यह इमारतें!