Thursday, January 9, 2025
11.7 C
Chandigarh

20 अदभुत विज्ञान तथ्य, जो शायद आप नहीं जानते!

दुनिया में विज्ञान के क्षेत्र में हमेशा होने वाली नई-नई खोजों ने हमें हर बार हैरान किया है। विज्ञान ने कई ऐसी पहेलियों को सुलझाया है, जो विज्ञान के विकसित होने से पहले नामुमकिन थीं। आज हम आपको विज्ञान के कुछ अजीबो गरीब और रोचक तथ्यों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं 20 अदभुत विज्ञान तथ्य:-

  1. “साइंटिस्ट” शब्द सबसे पहले 1833 में सामने आया.
  2.  किसी भी प्रकाशित वैज्ञानिक लेख को पढ़ने वालों की संख्या 100 में से औसतन 0.6 होती है.
  3. वैज्ञानिकों ने निष्कर्ष निकाला है कि मुर्गी पहले आई थी न कि अंडा. कारण बताया जाता है कि अंडे के खोल में पाया जाने वाला प्रोटीन सिर्फ मुर्गी द्वारा निर्मित किया जाता है.
    chicken-or-egg
  4. वैज्ञानिकों द्वारा हर दिन जीवों-वनस्पतियों की 41 नई प्रजातियों की खोज की जाती है.
  5. वैज्ञानिक विधि “टाक्सिनीरिंग” (toxin-eering) एक ऐसी विधि है, जो जहर को दर्द निवारक दवा में बदल देती है.
  6.  वैज्ञानिकों ने एक ऐसी विधि विकसित की है, जिसमें मोबाइल फ़ोन को यूरिन यानि पेशाब से चार्ज किया जा सकता है.
  7. वैज्ञानिक पीनट-बटर यानि मूंगफली के मक्खन को हीरे में बदल सकते हैं.
  8. वैज्ञानिकों ने 507 साल पुरानी सीप की खोज की थी, लेकिन वैज्ञानिकों ने इस सीप को गलती से मार डाला था.
  9.  भूकंप की वजह से पानी सोने में बदल जाता है.
  10.  आकाशी बिजली के एक बोल्ट में सूरज के सतह से पांच गुणा ज़्यादा गर्मी होती है.
  11.  सालमन (salmon) मच्छली खाने से आपके बाल तेज़ी से बढ़ते हैं.muskegon-coho-salmon
  12.  दिमाग पर शराब का असर होने में सिर्फ छह मिनट का समय लगता है.
  13.  बारिश के पानी में बी12 विटामिन होता है.
  14.  कुछ परिस्थितियों में गर्म पानी, ठंडे पानी से भी तेज़ी से बर्फ में तबदील हो सकता है.
  15.  सूरजमुखी के फूलों को रेडियोधर्मी (radioactive) कचरे को साफ़ करने में इस्तेमाल किया जाता है.
  16. जब एक कठफोवड़ा पेड़ पर बार-बार हिट करता है, तब इसका सर पेड़ की तरफ गुरुत्वाकर्षण से 1000 गुणा अधिक उर्जा से आगे-पीछे होता है.
  17. आप बर्फ से भी आग उत्पन्न कर सकते हैं.
  18.  शोधकर्ताओं का मानना है कि एड्स का पहला मामला 1920 में कांगो के शहर किंशासा में सामने आया था.
  19.  अन्टार्कटिका में तेज़ी से बर्फ पिघलने की मुख्य वजह वहां पर गुरुत्वाकर्षण में होने वाला परिवर्तन है.
  20. मधुमक्खीयों को बम खोजने के लिए भी ट्रेन किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें:-

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR