बॉलीवुड की फ़िल्में विलेन के किरदार के बिना अधूरी हैं। विलेन ही वो किरदार होता है जो एक हीरो को हीरो बनाता है। वह एक हीरो की आम जिंदगी को मुश्किल बनाता है और जिससे फिल्म में सस्पेंस, भय और रोमांच का माहौल बनता है।
भारतीय सिनेमा की शुरुआत से लेकर अब तक अनगिनत कलाकारों ने फिल्मों में खलनायक का किरदार अदा किया है। इनमें से विलेन के कई किरदार ऐसे थे जिन्हें नायकों से भी अधिक ख्याति मिली। वहीँ कुछ फिल्मों में तो स्थापित नायकों ने ही नकारात्मक किरदार निभा कर प्रशंसा बटोरी है।
यहाँ प्रस्तुत है हिंदी सिनेमा के बड़े पर्दे पर खलनायिकी को शीर्ष पर ले जाने वाले 10 कलाकारों की सूची।
प्राण
प्राण कृष्ण सिकन्द (जन्म: 12 फ़रवरी 1920; मृत्यु: 12 जुलाई 2013) बॉलीवुड में खलनायकों के बादशाह थे। उनके शानदार अभिनय और अलग स्टाइल ने उनको खलनायकों का किंग बना दिया। उनकी खलनायक के किरदार में सबसे बेहतरीन फ़िल्में लव इन टोक्यो, पूरब और पश्चिम, राम और श्याम, जोनी मेरा नाम, दिल दिया दर्द लिया, जिस देश में गंगा बहती है, आदि फिल्में थी। कहा जाता है 1978 में बनी मशहूर फिल्म डॉन के लिए प्राण ने अमिताभ बच्चन से दुगनी फीस ली थी।
अमरीश पुरी
सर्वश्रेष्ठ खलनायक के किरदार के लिए तो अमरीश पुरी सबसे पहला नाम है। दमदार आवाज़ के साथ, अमरीश पुरी बॉलीवुड में अपने अच्छे नकरात्मक प्रदर्शन के लिए भी जाने जाते हैं। इनके खलनायक के किरदार के बिना फिल्म अधूरी मानी जाती थी. उन्होंने 400 के करीब फिल्मों में खलनायक का रोल अदा किया है.
फिल्म मिस्टर इंडिया का डायलॉग ‘मुग़ैम्बो खुश हुआ’ उस दौर के हर एक शख्स की जुबान पर था। फिल्म दामिनी में वकील चड्ढा का रोल, फिल्म घायल में बलवंत राय कर किरदार, फिल्म तहलका में डाँग का रोल, फिल्म करण-अर्जुन में ठाकुर दुर्जन सिंह का किरदार आदि अमरीश पुरी के उत्कृष्ट किरदारों में से हैं।
अमजद खान
अमजद खान को ‘द गब्बर सिंह ऑफ़ बॉलीवुड’ भी कहा जाता है। सदाबहार ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शोले’ में ‘गब्बर’ का किरदार खलनायकी की दुनिया में एक ऐसा मील का पत्थर है जिसे कोई हिला भी नहीं सका है। इसके अलावा उन्होंने सुहाग, मिस्टर नटवरलाल और हिम्मत वाला जैसी सफल फिल्मों में नकरात्मक किरदार निभाए।
प्रेम चोपड़ा
70, 80 और 90 के दशक के स्टाइलिश, आधुनिक, नौजवान विलेन थे प्रेम चोपड़ा। अपनी शरीर की भाषा और डायलॉग बोलने के अलग स्टाइल के लिए मशहूर प्रेम चोपड़ा अपने समय में खलनायकी का चेहरा हुआ करते थे। उनका नाम आते ही औरतें नाक- भौंह सिकोड़ लिया करती थी। फिल्म बॉबी का उनका डायलाग ‘प्रेम नाम है मेरा’ उनका बहुत ही मशहूर डायलॉग है।
डैनी
डैनी बॉलीवुड के स्टाइलिश विलेन हैं. उनके द्वारा की गई फ़िल्में ‘घातक’ में कात्या, ‘क्रांतिवीर’ में चतुर सिंह चीता और ‘अग्निपथ’ में कांचा चीना के किरदार बेहतरीन किरदारों में से एक थे. उनका सबसे मशहूर डायलॉग ‘दुश्मन से अगर फायदा हो तो उसे अपना दोस्त बना लो’ है. उन्होंने करीब 190 फिल्मों में काम किया है. उन्होंने फिल्म ‘धुंध’ में पहली बार विलेन का किरदार निभाया था।
परेश रावल
वर्तमान में परेश रावल फिल्मों में अधिकतर हास्य किरदार निभाते हैं, लेकिन पहले उन्होंने 90 के दशक की फिल्मों में विलेन के किरदार निभा कर दर्शकों का दिल जीता था. उनकी मशहूर फ़िल्में, जिनमें उन्होंने नकरात्मक किरदार निभाया था, वह हैं राम लखन, स्वर्ग, दामिनी, दिलवाले, अंदाज अपना अपना और क्रोध।
शक्ति कपूर
मुझे नहीं लगता कि आपको शक्ति कपूर के बारे में परिचय देने की जरूरत है. शक्ति कपूर बॉलीवुड का सबसे बड़ा बहुमुखी अभिनेता है. इनका फिल्म ‘अंदाज अपना अपना‘ में ‘मास्टर गोगो‘ का किरदार बहुत मशहूर हुआ था. शक्ति कपूर द्वारा विलेन के किरदार में कुछ सफल फ़िल्में: पांच कैदी, प्यार का मंदिर, चालबाज, आँखें, मैं खिलाड़ी और तू अनाड़ी आदि हैं, जिसमें उन्होंने बेजोड़ विलेन का किरदार निभाया था.
गुलशन ग्रोवर
बॉलीवुड के बैड मैन कहलाने वाले गुलशन ग्रोवर, तो जैसे नकरात्मक किरदार के लिए ही पैदा हुए हैं. उनकी सबसे मशहूर फ़िल्में, जिनमें उन्होंने नकरात्मक किरदार निभाया है, वह हैं राम लखन, मोहरा, 16 दिसम्बर, क्रिमिनल और खिलाडियों का खिलाड़ी हैं. उन्होंने बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड की फिल्मो में भी काम किया है. फिल्मी पर्दे पर आते ही उनके चेहरे पर खलनायक वाली हंसी उन्हें और भी डेंजर विलेन बनाती है, लेकिन वह असल ज़िंदगी में बहुत नरम स्वभाव के हैं.
अनुपम खेर
अनुपम खेर विलेन के किरदार में पहले ‘सारांश‘ फिल्म से मशहूर हुए और उन्होंने इसी तरह के कई किरदार अपनी बहुत फिल्मों में निभाए. उनका फिल्म कर्मा में ‘डॉक्टर डैंग‘ का किरदार भला कौन भूल सकता है. उन्होंने अपना सफल विलेन किरदार कर्मा, रूप की रानी चोरों का राजा और सारांश में निभाया था. उन्होंने हॉलीवुड की फिल्मों में भी काम किया है.
नसीरुद्दीन शाह
नसीरुद्दीन शाह ने अपने समय में बेहतरीन नकरात्मक किरदार अदा किए हैं. नसीरुद्दीन शाह ने ‘सरफरोश‘, ‘मोहरा‘, ‘द डर्टी पिक्चर‘ जैसी सफल फिल्मों में महत्वपूर्ण किरदार अदा किए. उन्होंने अपने करियर में अपने किरदारों के लिए बहुत से पुरस्कार जीते हैं.