ये है सबसे कम उम्र का ‘योग्य टीचर’

2542

अगर किसी से पूछा जाए कि 11 साल की उम्र में कितने पैसे कमाते हो तो ज्यादातर लोगों का जवाब होगा कि इस समय तो हम लोग पॉकेटमनी पर ही अपने खर्चे चलाते हैं लेकिन चीन में एक ऐसा बच्चा है जो महीने के 10 लाख रुपए से ज्यादा कमा रहा है।

एक रिपोर्ट के अनुसार यह बच्चा लोगों को प्राचीन भारतीय योग की ट्रेनिंग देता है। सुन चीन के पूर्वी प्रांत झेजियांग का रहने वाला है। वह केवल चीन का नहीं बल्कि दुनिया का सबसे कम उम्र का सर्टिफाइड योग टीचर है।

सबसे कम उम्र का सर्टिफाइड योगा ट्रेनर

चीनी मीडिया के मुताबिक, सून दुनिया का सबसे कम उम्र वाला सर्टिफाइड योगा ट्रेनर है। चीन के पूर्वी प्रांत झेजियांग का रहने वाला सुन लोगों को प्राचीन भारतीय योग की ट्रेनिंग देता है। चीन के कई बड़े योग सेंटर उसे अपने संस्थान में ट्रेनिंग देने का ऑफर दे चुके हैं।

100 से अधिक लोगों को किया ट्रेंड

सून ने योग की शुरुआत 2 साल की उम्र से की थी। 6 साल की उम्र तक योग के कारण वह चीन में फेमस होने लगा । 7 साल की उम्र में सून चीन में एक योग सेलिब्रिटी के तौर पर पहचान बना चुका था। सून अब तक 100 से अधिक लोगों को योग में ट्रेंड कर चुका है।

योग से ऑटिज्म को दी मात

सुन की मां के अनुसार उनके बेटे ने महज 2 साल की उम्र में तब योग सीखना शुरू किया जब पता लगा कि वह हल्के तौर पर ऑटिज्म बीमारी का शिकार है। इसलिए 2 साल की उम्र में उसे योग सेंटर ले जाया गया।

वहां उसने योग सीखना शुरू किया। योग के कारण उसका टैलेंट लोगों के सामने आया और ऑटिज्म नाम की बीमारी पूरी तरह खत्म हो गई।

कई रिसर्च में यह दावा किया गया है कि योग से ऑटिज्म को खत्म किया जा सकता है। इससे जूझने वाले बच्चों को योग कराया जाए तो उनके शारीरिक और मानसिक विकास में सुधार दिखने लगता है।

इस बीमारी से बचाव के लिए उसकी मां उसे योग सैंटर ले गईं। केवल 1 साल के अंदर सुन ने बहुत अच्छा योग करना शुरू कर दिया। वह योग के नैचुरल टैलेंट के रूप में उभरा। 2 साल के बाद उसने ऑटिज्म की बीमारी से निजात भी पा ली।

सून की मां ने भी योग की ट्रेनिंग ली

चीनी मीडिया के मुताबिक, बेटे की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए सून की मां ने भी योग की ट्रेनिंग ली। उनका मानना है कि बेटे को ईश्वर की ओर से योग एक तोहफे के रूप में मिला है।

यह भी पढ़ें :-