दुनिया में प्रदूषण को अलग अलग श्रेणियों में बांटा गया है. प्रदूषण का संबंध रसायन, रेडियो एक्टिव या फिर गलत ढंग से फेंके गए प्लास्टिक के कचरे से भी हो सकता है. मैक्सिको का मैक्सिको सिटी में घना कोहरा हो या फिर रूस के कराचय झील में रेडियोएक्टिव प्रदूषण हो. प्रदूषण हर किसी के लिए घातक होता है. यह दुनिया के शीर्ष 10 शहरों की सूची है जो बुरी तरह से प्रदूषण से ग्रस्त हैं.