Wednesday, January 8, 2025
22.5 C
Chandigarh

इतिहास की दस सबसे बड़ी गलतियां-भाग I

इंसान गलतियों का पुतला है, यह तो हमने बहुत बार सुना है, पर आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी गलतियाँ, जो इतिहास में हुई है।

हैरी पॉटर किताब को अस्वीकार करने की गलती

harry-potter-bookजे.के. रोलिंग द्वारा लिखी गयी मशहूर किताब हैरी पॉटर को पहले 12 बार अस्वीकार किया गया था. बाद में  Blumsberg कंपनी की आठ वर्षीय अध्यक्ष एलिस ने इस किताब को प्रकाशित करने के लिए स्वीकार कर लिया. तब इस किताब को 60 भाषाओँ में प्रकाशित किया गया था जिससे जे.के. रोलिंग ने 60 अरब रुपए की कमाई की थी.

 बिटकॉइन पोर्टफोलियो (Bitcoin Portfolio) को फेंकना

bitcoin-portfolioबिटकॉइन को ऑनलाइन भुगतान के लिए इस्तेमाल किया जाता है. जेम्स होवेल्स ने 2009 में 7,500 बिटकॉइन खरीदे थे. उस समय उन बिटकॉइन की कीमत कुछ भी नहीं थी. यह सोचकर जेम्स होवेल्स ने बिटकॉइन अपनी कंप्यूटर की हार्ड ड्राइव के साथ फेंक दिए. बाद में 2013 में एक बिटकॉइन की कीमत 61,000 रुपए तक पहुंच गयी. जिससे जेम्स के 7,500 बिटकॉइन की कीमत 45,00,00,000 रुपए बन गयी थी. बाद में जेम्स होवेल्स को अपनी गलती का एहसास हुआ. अगर वह बिटकॉइन कचरे में ना फेंकते तो आज वह अरबपति होते। आज वह बिटकॉइन 5 फीट ऊँचे कचरे के ढेर के नीचे दफ़न हैं।

 शुरुआत में गूगल को कम आंकने की गलती

google-darkगूगल सर्च इंजन के संस्थापक लैरी पेज और सेर्गेई ब्रिन ने पहले गूगल को सिर्फ 60 लाख रुपए में बेचने की पेशकश की थी. जब दोनों गूगल को बेचने के लिए एक्साइट कंपनी के सीईओ जॉर्ज बिल के पास पहुंचे. तब लैरी ब्रिन और उसके साथी संस्थापक ने गूगल सर्च इंजन जॉर्ज को सिर्फ 48,00,000 रुपए में ही देने की पेशकश कर दी थी. लेकिन जॉर्ज बिल ने गूगल सर्च इंजन को खरीदने से मना कर दिया था। आज गूगल सर्च इंजन की कीमत 23,36,326 करोड़ रुपए है.

 हिटलर को गोली नहीं मारने की गलती

hitler1914 में, प्रथम विश्व युद्ध के दौरान हेनरी टांडे, जो सबसे बढ़िया पायलट था, को युद्ध के दौरान हिटलर को मारने का मौका मिला था. हिटलर उस समय निहत्था ठीक उसके सामने खाई में गिरा हुआ था. लेकिन वह किसी कारण से हिटलर को गोली नहीं मार पाया. हालांकि इस घटना को अफवाह भी कहा जाता है.

 61,000 शेयरों को सिर्फ 1 येन(50 पैसे) में बेचना

one-coin2005 में, मिजुहो सिक्योरिटी, एक जापानी ट्रेडिंग कंपनी के व्यापारी ने 61,000 शेयरों की कीमत गलती से सिर्फ 1 येन(50 पैसे) ही रख दी थी. असल में उसने एक शेयर की कीमत 3 लाख रुपए रखनी थी, जो गलती से 1 येन हो गयी थी. जब तक उसे अपनी गलती का एहसास हुआ, स्टॉक एक्सेचेंज में ये ऑर्डर पास हो गया था और कंपनी को 225 मिलियन डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा.

 चंगेज खान को क्रोधित करना

genghis-khan-madden13वीं सदी में मंगोल साम्राज्य के शासक चंगेज खान ने अपने पड़ोसी ख्वारेज्मिद साम्राज्य (आधुनिक ईरान/इराक) से राजनयिक और व्यापार लिंक खोलने की मांग की थी. लेकिन ख्वारेज्मिद के शासक ने चंगेज खान के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया और चंगेज खान के 2 राजनयिक जो प्रस्ताव लेकर आये थे उनका गला काट कर मार डाला. इस बात से चंगेज खान इतना क्रोधित हुआ कि उसने अपने सम्राज्य के 2,00,000 योद्धाओं को भेज कर ख्वारेज्मिद सम्राज्य को तबाह कर दिया.

फेसबुक द्वारा ब्रायन ऐक्टन और जेन कौम को नौकरी से निकालना

brian-acton-and-the-Jain-community-facebook-firingफेसबुक ने 2009 में ब्रायन एक्टन और जेन कौम को इंटरव्यू में नहीं चुनने की गलती की थी. फिर बाद में इन दोनों ने व्हटसएप (whatsapp) का निर्माण किया था, जिसे हाल ही में फेसबुक ने 980 करोड़ रुपए में खरीदा था.

 चौड़ी रेल-गाड़ियों के आदेश की गलती

wide-rail-trains-mistake-to-orderफ्रेंच रेल एस.एन.सी.ऍफ़. ने $15 अरब(774 करोड़ रुपए) की नई रेल गाड़ियाँ खरीदी थी. लेकिन इन रेल गाड़ियों की चौड़ाई ज्यादा थी. इस समस्या को सुलझाने के लिए उनको 350 करोड़ रुपए की कीमत देनी पड़ी. यह तो वही बात हुई कि आपने गाड़ी तो बड़ी खरीद ली, लेकिन गेराज आपका छोटा निकला.

 साइनिंग ब्रायन पूल और ट्रेमेलोस

shur-beatles-band-group1962 में, रिकॉर्ड लेबल डेका नाम की कंपनी ने 2 बैंड ग्रुप का सिलेक्शन किया और फिर दोनों चुने हुए बैंड ग्रुप में उन्होंने लन्दन में प्रतियोगिता करवायी. इसमें एक बैंड ग्रुप को चुन लिए गया और जिसको नहीं चुना गया था. वह बाद में जाकर मशहूर बीटल्स बैंड ग्रुप बना.

 कंपनी के नाम के गलत स्पेलिंग

misspelling-of-the-name-of-the-companyब्रिटिश सरकार ने एक कंपनी के नाम के गलत स्पेलिंग लिखने वाले पर लगभग 9 करोड़ रुपए का जुर्माना लगा दिया था. जिसने कंपनी के नाम में स्पेलिंग की गलती की थी, उसने सिर्फ कंपनी के नाम में सिर्फ “एस” शब्द गलती से लिख दिया था.

यह भी पढ़ें :

कुत्ते अपनी सोने वाली जगह पर चक्कर लगाकर क्यों सोते हैं?

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR