अर्चना पूरण सिंह छोटे पर्दे की बहुत ही फेमस कॉमेडियन हैं। वह बॉलीवुड में अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जानी जाती हैं। बता दें कि अर्चना टीवी और फिल्म दोनों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह बना रखी है। अर्चना के जन्मदिन के खास मौके पर जानिए उनकी जिंदगी के दिलचस्प किस्से-
- अर्चना का जन्म एक पंजाबी परिवार में 26 सितंबर 1962 को देहरादून में हुआ था। देहरादून में ही उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई की। अर्चना को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था, जिस कारण वह पढ़ाई बीच में छोड़कर मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए वह मुंबई आ गयी।
- अर्चना ने सबसे पहले मुंबई में ऐड फिल्में करना शुरू किया था। शुरुआत में उन्हें मिला बैंड-एड का विज्ञापन काफी चर्चित भी हुआ था।
- अर्चना ने अपना बॉलीवुड करियर 1987 में फिल्म ‘जलवा’ से शुरू किया था जिसमें नसीरुद्दीन शाह थे। वैसे तो ये फिल्म हिट रही थी लेकिन अर्चना लोगों की नजरों में नहीं आ सकीं।
- छोटे पर्दे पर भी इन्होंने कई सीरियल्स में काम किया है ‘जाने भी दो यारों’, ‘श्रीमान श्रीमती’, ‘अर्चना टॉकीज’ ‘नच बलिए’ और ‘कॉमेडी सर्कस’ जैसे कई इनके फेमस सीरियल्स हैं।
- कॉमेडी सर्कस को अर्चना दुनिया की सबसे अच्छी जॉब मानती हैं।
- रोचक बात ये है कि अब इन्हें सिर्फ हंसने के पैसे मिलते हैं। ये सप्ताह में 6 दिन छुट्टी पर रहती हैं और सिर्फ 1 दिन काम करती हैं। उसके लिए भी इन्हें अच्छी रकम मिलती है।
- वैसे इनकी मर्दों वाली हंसी भी खूब फेमस है जिस पर मजाक बनते रहते हैं।
- अर्चना की पहली शादी कामयाब नहीं हो पाई थी, जिसके बाद उनकी मुलाकात एक्टर परमीत सेठी से हुई।
- अर्चना परमीत के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगीं। शादी करने से पहले दोनों लंबे समय तक लिव- इन में रहे। बता दें कि अर्चना परमीत से 7 साल बड़ी हैं।
- अपनी पहली शादी की नाकामयाबी के बाद अर्चना दूसरी शादी नहीं करना चाहती थीं।
- वो सोचती थीं कि पुरूष दबंग और इनसेंसिटिव होते हैं। लेकिन फिर परमीत ने उनका पूरा नज़रिया ही बदल दिया।
- दोनों ने 30 जून 1992 को शादी की। इनके दो बच्चे हैं- आर्यमान और आयुष्मान।
Read More :
इन देशों में होतें हैं सबसे ज्यादा बलात्कार