क्या आपको पता है कि ना तो मगरमच्छ अपनी जुबान हिला सकते हैं और न ही कुछ चबा सकते है. मगरमच्छ का पाचक रस इतना ताकतवर होता है कि वह एक लोहे की कील को हजम कर सकता है.
समुद्र में पाए जाने वाले केकड़ों का दिल उसके सिर में होता है.
दक्षिण अफ्रीका में पाया जाने वाला कोबरा वृक्ष इतना खतरनाक होता है कि अगर कोई व्यक्ति उस पेड़ के पास जाता है तो पेड़ उसे डालियाँ से जकड़ लेता है और तब तक नही छोड़ता जब तक वो व्यक्ति के मृत्यु ना हो जाए.
टाइटैनिक जहाज की चिमनिया इतनी बड़ी थी कि इनमें से दो ट्रेने गुजर सकती थी.
दुनिया भर में 30 प्रतीशत लोग अभी भी ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं किया है.
शहदएक मात्र ऐसा खाद्य पदार्थ है जो कि हजारों सालों तक खराब नही होता.
’TYPEWRITER’ सबसे लंम्बा शब्द है जो कि keyboard पर एक ही लाइन पर टाइप होता है. क्या आपको पता था? 🙂
यदि हम दोनों हाथों को फैलाए तो हमारे हाथों की लम्बाई हमारे शरीर की लम्बाई के बराबर होगी.
पूरी दुनिया में लोग अपने पालतु जानवरों (कुत्ता और बिल्ली) की खुराक पर लगभग हर साल 3 लाख 57 अरब रूपए खर्च करते हैं.
1672 में वान गुएरिके ने बिजली का अविष्कार किया था.
रूस विश्व का एकमात्र ऐसा देश है जिसका एक भाग में शाम और एक भाग में दिन होता है.
अगर हम एक घंटे से ज्यादा हेडफोन का उपयोग करते हैं तो हमारे कानो में जीवाणुयों की तादाद लगभग 700 गुना बढ़ जाती है.
’Uncopyrightable’ अंग्रेज़ी का 15 अक्षरो वाला एकमात्र शब्द है जिसमे कोई भी अक्षर दुबारा नही आता.
अकसर आपने देख होगा कि एक आदमी 7 दिनो के लिए कही घर से बाहर घुमने जाता है तो वह कम से कम 5 सूट ही पैक करता है. लेकिन दूसरी तरफ जब एक महिला 7 दिन के लिए घर से बाहर किसी उत्सव या टूर पर जाती है तो वह अपने साथ कम से कम 21 सूट पैक करती है क्योकि वह यह नही जानती कि हर दिन उसे क्या पहनने को दिल करेगा.
दुनिया का सबसे पहला कैमरा 1894 में बना था उस कैमरा में फोटो खीचने के लिए लगभग 8 घंटे इसके सामने बैठना पड़ता था.