हैरतअंगेज महिला, आंख पर पट्टी बांध बनाती हैं गणेश मूर्तियाँ, तोड़े कई रिकार्ड

2283

रमा शाह मुंबई की एक ऐसी हैरतअंगेज महिला का नाम है जो ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में अपना नाम दर्ज करवा चुकी हैं. रमा आंखों पर पट्टी बांध पिछले 17 सालों से गणेश की प्रतिमाएं बना रही हैं। शुक्रवार को उन्होंने आंखों में पट्टी बांध यह कारनामा फिर से किया।

रमा शाह मूर्तिकला में अपनी प्रतिभा का दुनियाभर में लोहा मनवा चुकीं हैं. बता दें कि यह महिला अब तक तीन लाख से ज्यादा गणेश प्रतिमाएं बना चुकी हैं। रमा के नाम पर कई रिकॉर्ड हैं जिनमें से कुछ ये हैं:

  • रमा शाह ने सिर्फ तीन मिनट में गणेश की सबसे छोटी प्रतिमा बना रिकॉर्ड बनाया था।
  • रमा अजबगजब कारनामों को दिखाने वाले अमेरिका के मशहूर शो ‘रिप्‍लीज बिलीव इट ऑर नॉट’ के पैनल में भी आ चुकी हैं।
  • केवल 99 दिनों में आंख पर पट्टी बांध गणेश की रिकॉर्ड 9,999 प्रतिमाएं बनाने के कारण वह शो में नजर आईं थीं।
  • अपने हाथों से बनाई 18 हजार से ज्यादा प्रकार की गणेश प्रतिमाओं को एक जगह प्रदर्शित कर रमा ने ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में अपना नाम दर्ज करवाया था।

रमा शाह के बारे में कुछ और बातें

  • रमा एक हाउसवाइफ हैं और वे बच्‍चों को आर्ट ऐंड क्राफ्ट की ट्रेनिंग देती हैं। वे नियमित तौर पर मूर्तियां नहीं बनाती हैं।
  • रमा का मानना है कि ईश्वर ने हर व्यक्ति को इस दुनिया में कुछ अच्छा करने के लिए भेजा है।
  • वे पिछले 17 साल से अब तक हर साइज की करीब तीन लाख से ज्यादा प्रतिमाएं बना चुकी हैं।
  • इनमें से एक हजार से ज्‍यादा प्रतिमाएं उन्‍होंने आंखों पर पट्टी बांधकर बनाई हैं।
  • रमा ने 2004 में गुजरात के भावनगर में आंखों पर पट्टी बांधकर एक गणेश प्रतिमा बनाई थी। इसे उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री  नरेंद्र मोदी को गिफ्ट भी किया था।
  • रमा की इस सफलता में उनकी फैमिली और हसबैंड का काफी योगदान है। उनके तीन बच्‍चे इस काम में उनका काफी सहयोग देते हैं।
  • रमा शाह की अपनी वेबसाइट है और फेसबुक पेज भी है.