दुनिया में आपने बहुत-सी खूबसूरत इमारतें देखी होगी, लेकिन दुनिया में ऐसी दिलचस्प इमारतें भी है, जिनकी बनावट और आकृति सबको हैरत में डाल देती हैं. इन इमारतों को देखकर कोई भी इन्हें इमारत नहीं कहेगा. लेकिन ऐसी अजीबोगरीब इमारतें दुनिया के हर कोने में बनी हैं. तो आइए जानें दुनिया की सबसे दिलचस्प इमारतें, जिनकी बनावट और आकृति है सबसे खास!!!!
यह इमारत पोलैंड शहर के एक छोटे से गांव स्जिमबर्ग में बनी है. इसकी बनावट और आकृति ऐसी है कि दूर से यह इमारत उल्टी दिखाई पड़ती है. पोलैंड का यह उल्टा घर 2007 में मनाया गया है. इस अजीबोगरीब इमारत का डिजाइन जैपिएव्सिकी ने तैयार किया था.
यह अजीबोगरीब इमारत चीन के कुनमिंग शहर में बनी हुई है. इसका आकार एक मोबाइल फोन जैसा है. दिलचस्प बात यह है कि इस इमारत की खिड़कियों की आकृति ऐसी है कि दूर से देखने पर यह फ़ोन के बटन और स्क्रीन जैसी नज़र आती है.
जापान के ओहियो शहर में बनी इस इमारत का डिजाइन 1997 में अमेरिकी मैन्युफैक्चरर ने बनाया था. यह ईमारत लॉन्गबर्जर कंपनी का ऑफिस है. इस इमारत को देखने के लिए लोग यहाँ आते रहते हैं.
चाय के कप जैसी बालकनी वाला यह घर जापान में है. इस इमारत को मशहूर टी कंपनी नीमी ने प्रमोशन के लिए डिजाइन करवाया है.
घोसले जैसे प्रतीत यह स्टेडियम 2008 में चीन में आयोजित ओलंपिक खेलों के लिए बनाया गया था. यह स्टेडियम चीन का सबसे आकर्षक पर्यटन स्थल है. इस स्टेडियम का डिजाइन चीन के आर्किटेक्ट ली शिंगांग, जैक्यूज हेरजोंग और पाइरेर ने मिलकर किया था.
यह भी पढ़ें :-
- World’s 10 most famous paintings
- चीनीओं का नया कमाल, अब बनने लगीं झरने वाली इमारतें
- OMG: सबसे तेजी से बनी कुछ इमारतें, जिन्हें देखकर सब सोचने पर मजबूर हो जाते हैं!!!
- दुनिया की 5 सबसे ऊंची व् अदभुत इमारतें
- अजीबोगरीब वास्तुकला को दर्शाती यह इमारतें!