दुनिया की सबसे लंबी गॉटहार्ड बेस सुरंग के बारे में कुछ रोचक तथ्य
गॉटहार्ड बेस सुरंग दुनिया की सबसे लंबीरेलवे सुरंग है, और इसकी लंबाई 57 किलोमीटर है।
गॉटहार्ड बेस सुरंग की कुल लम्बाई 09 किलोमीटर है जबकि दूसरी अन्य सुरंगों एवं रास्तों को मिलकर इस रूट की कुल लम्बाई 151.84 किलोमीटर है l
गॉटहार्ड बेस सुरंग को दो भागों में बाँटा गया है l
‘गोटहार्ड बेस सुरंग’ रेल टनल स्विट्जरलैंड के यूरी के सेंट्रल कैंटन के अर्स्टफेल्ड से शुरू होकर सदर्न टिसिनो कैंटन के बोडियो तक जाता है।
इस सुरंग को बनाने की लागत 74 अरब है l
इस टनल का काम पूर्ण करने में 17 साल लगे है l
11 दिसंबर 2016 को इस टनल को सावर्जनिक उपयोग के लिए खोल दिया गया हैl
यह उरी एवं टिसिनो को जोड़ने वाली तीसरी सुरंग है l
देश की सबसे लंबी रेलवे सुरंग ‘पीर पंजाल’ हिमालय की रेंज में जम्मू-कश्मीर में बनी है।
इस ट्रैक पर ट्रेन अधिकतम250 किमी/घंटे की स्पीड तक दौड़ सकेंगी l
इसका मुख्य उद्देश्य इस क्षेत्र में परिवहन सुविधा को और बेहतर बनाना है।
इस टनल निर्माण के दौरान 9 वर्कर्स की मौत हो गई थी।
इसके निर्माण के समय इंजीनियर्स ने लगभग 73 तरह के पत्थरों को ब्लास्ट किया था।
इसे बनाने के लिए पहली डिजाइन साल 1947 में पहली बार स्विस इंजीनियर कार्ल एडवर्ड ग्रूनर ने बनाई थी।
इसे बनाने के लिए लोगों ने लगातार 17 साल तक काम (125 मजदूरों ने 43800 घंटें) किया था।
इस ट्रेन टनल की पहली यात्रा के लिए 1,30,000 लोग तैयार थे , लेकिन इसमें सफर करने वाले 500 लोगों का चुनाव लॉटरी से किया गया था ।
इस नाभिकीय रेल परियोजना हेतु धन जुटाने के लिए वैल्यू, एडेड, ईंधन टैक्स, भारी वाहनों पर रोड चार्ज और पिछले एक दशक में राज्य दवारा दिए गए बकाया लोने का इस्तेमाल किया गया था।
गॉटहार्ड बेस सुरंग आल्प-ट्रांजिट प्रोजेक्ट का भाग है जिसे न्यू रेलवे लिंक थ्रू आल्प्स के नाम से भी जाना जाता है।