दिमाग से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियाँ!!!

4047

human-brain

  • हमारे दिमाग में हर दिन लगभग 50,000 विचार आते हैं और आपको यह जान कर आश्चर्य होगा कि उनमें से 70% विचार नकारात्मक होते हैं.
  • दिमाग एक का न्यूरॉन तकरीबन 40000 गुणसूत्र संयोजन से जुड़ा होता है.
  • हमारे दिमाग में न्यूरॉन्स के तकरीबन 10000 प्रकार होते हैं.
  • अगर हम 5 मिनट बिना ऑक्सीजन के रहे तो हमारे दिमाग को भारी क्षति पहुंच सकती हैं
  • हमारा दिमाग एक दिन में कम से कम 10 से 23 वाट तक की बिजली उर्जा छोड़ता है जिससे एक बिजली का बल्ब तक जल सकता है.
  • हमारे दिमाग में दर्द की कोई नस नहीं होती जिससे दर्द महसूस नहीं होता. हमारा दिमाग लगभग 75% पानी से बना होता हैं.
  • अगर आप लगातार 90 मिनट तक पसीने में तर रहेंगे तो आप हमेशा के लिए मनोरोगी (Psychopath) का शिकार हो सकते हैं.
  • हमारे दिमाग में 25% कोलेस्ट्रॉल हैं जो कि दिमागी कोशिका का आंतरिक भाग होता है. दिमाग में कोलेस्ट्रॉल की पर्याप्त मात्रा न होने से दिमागी कोशिकाएं नष्ट हो जाती है.
  • अब तक की जानकारी के अनुसार, दिमाग में लगभग 86 अरब दिमागी कोशिकाएं होती है.
  • हमारी स्मृति (Memory) भरोसेमंद होती है. क्योंकि स्मृति बातों को याद रखने के लिए दृष्टिकोण, प्रेरणा स्रोत, परिस्थिति और संकेतो का उपयोग करती है. हमारा दिमाग स्मरण शक्ति कोउनके काम के अनुसार अलग-अलग भागों में बाँट कर रखता है.
  • 24 साल की उम्र के बाद हमारा दिमाग धीमा होने लगता है लेकिन उम्र के हिसाब से हमारा दिमाग परिपक्व हो जाता है और नए-नए तकनीको को हासिल करता है. किसी भी उम्र में हमारा दिमाग नई-नई बातों को अपनाने के लिए हमेशा ही तैयार रहता है.
  • जब भी व्यक्ति शराब या कुछ भी नशा करता है तो अधिकतर लोगों को पिछली रात की बातें भूल जाते है, इसका यह कारण नहीं है कि आप भूल गए हैं. बल्कि जब शराब पीतें है तो दिमाग स्मरण शक्तियाँ (यादें)निर्माण नहीं कर पाता. इसलिए हमें कुछ भी याद नहीं रहता है.

यह भी पढ़ें-