Saturday, January 11, 2025
9.3 C
Chandigarh

जीव-जंतुओं के बारे में रोचक तथ्य

ऐसा माना जाता है कि धरती पर जीव-जंतुओं की उत्पति मनुष्य से पहले बताई जाती है और सभी कीट एक जैसे ही दिखाई देते थे. लेकिन जैसे-जैसे समय बदलता गया कीटों की शारीरीक संरचना में भी बदलाव आता गया. वर्तमान समय में कीटों की अनेकों प्रजातियाँ अस्तित्व में आ गई. आइए जानें जीव-जंतुओं के बारें में कुछ रोचक तथ्य….

    • एक मधुमक्खी 453.5 ग्राम शहद बनाने के लिए लगभग 20 लाख फूलों का उपयोग करती है.
    • जीव वैज्ञानिकों द्वारा की गई खोजों से पता चला हैं कि मच्छर उन लोगों की तरफ ज़्यादा आकर्षित होते है, जिन्होंने अभी-अभी केले खाए होते हैं.
    • चीटियां की दिलचस्प बात यह है कि ये कभी सोती नहीं और वह अपने से 50 गुना ज़्यादा वजन उठा सकती हैं.
    • अमेरीका में ज़्यादातर लोग ततैयों (Wasps) द्वारा मारे जाते हैं न कि सांपमकड़ियों और बिच्छुओं से.
    • गिरगिट अपनी दोनो आँखों को एक ही समय में अलग-अलग दिशाओं में घुमा सकता हैं. गिरगिट की जीभ की लंम्बाई उसके शरीर से 2 गुना अधिक होती है.
    • क्या आपको पता है दीमकों के छत्ते की रानी हर रोज़ 6 से 7 हज़ार तक अंडे देती हैं और 50 साल तक जीवित रहती है.
    • एक ड्रैगनफ्लाई (Dragonfly) का जीवन काल बस 24 घंटों का होता है.dragonfly
    • धरेलू चीटियां सात साल तक और रानी चींटी 15 साल तक जी सकती है.
    • मधुमक्खियां आधा किलो शहद बनाने के लिए जितनी दूरी तय करती है, वह धरती के दो बार चक्कर लगाने के बराबर होती है.
    • मेढ़क बिना अपनी आँखे बंद किए कोई भी चीज़ निगल नहीं सकता. मेढ़क पानी नहीं पी सकता, वह अपनी चमड़ी के द्वारा ही पानी पीते है.
    • एक जिराफ की जीभ 18 इंच तक लंबी हो सकती है.

giraffe

यह भी पढ़ें :-क्या आप जानते हैं मधुमक्खियों से जुड़े ये 30 फैक्ट्स!!

15 Rare and Amazing Picture of Indian History…!! 

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR