Saturday, December 21, 2024
16.7 C
Chandigarh

अर्बेज़ होटल: जिसका एक हिस्सा फ्रांस में तो दूसरा‍ स्विट्जरलैंड में!!!

क्या आपने कभी ऐसा होटल देखा है जहां आप एक ही समय पर दो देशों में मौजूद हों? हो गए न! आप भी सोचने पर मजबूर. आइए जाने ऐसे ही एक होटल के बारे में. अर्बेज़ होटल (Arbez Hotel) जिनेवा के ला क्योर (La Cure ) इलाके में स्थित है. इस होटल को अर्बेज़ फ्रांको-सुइससे होटल (Arbez Franco-Suisse Hotel) के नाम से भी जाना जाता है. अर्बेज़ होटल फ्रांस और स्विटज़रलैंड दोनों देशों में आता है और इस होटल के दो-दो एड्रेस है.

arbez-in-france-and-switzerlandदरअसल इस होटल की खास बात यह है कि फ्रांस और स्विटज़रलैंड की सीमा इस होटल के बीचों बिच से गुजरती है. यही कारण इस होटल के एड्रेस दो-दो है. इस होटल के अंदर ही एक से दूसरे देश में पहुंच जाते हैं.

अर्बेज़ होटल को विभाजित भी दोनों देशों की सीमा को ध्यान में रख कर किया गया है जैसे कि होटल का बार स्विटजरलैंड में है तो बाथरूम फ्रांस में है. होटल में सभी कमरों को 2 हिस्सों में बांटा गया हैं. कमरों में लगाए गए डबल बेड कुछ इस तरह सेट किए गए हैं, कि ये आधे फ्रांस में और आधे स्विटज़रलैंड में हैं तकिए भी दोनों देशों के हिसाब से अलग अलग लगे हैं.

 

one-hotel-two-countrieshotel-arbez-one-hotel-two-countriesarbez-hotel-divide-by-two-country

अल्बर्ट आइंस्टीन से जुड़े कुछ रोचक तथ्य!!

Arbez Hotel: One part of which is in France and the other in Switzerland !!!

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR