- “फादर ऑफ मॉडर्न फिजिक्स” कहे जाने वाले अल्बर्ट आइंस्टीन का जन्म 14 मार्च 1879 को जर्मनी में हुआ था.
- अल्बर्ट आइंस्टीन का जन्म जर्मनी में वुटेमबर्ग के एक यहूदी परिवार में हुआ. आइंस्टीन के पिता एक इंजीनियर और सेल्समैन थे तथा उनकी मां पौलिन एक आइंस्टीन थी.
- आइंस्टीन को दुनिया का सबसे महान वैज्ञानिक माना जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि वह बचपन में पढ़ने और लिखने में कमजोर और धीमे थे. एक बार वह यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए पहले एंट्रेंस एग्जाम में फेल हो गए थे.
- मशहूर वैज्ञानिक आइंस्टीन का दिमाग एक डॉक्टर द्वारा चोरी कर लिया गया था, जिसने उनके शरीर के साथ परीक्षण किए. उस डॉक्टर ने आइंस्टीन का दिमाग 20 वर्षों तक एक जार में संभाल कर रखा था.
- ऐल्बर्ट आइंस्टाइन ने कभी भी मोज़े नहीं पहने और न ही ज़िंदगी में कभी शेविंग क्रीम का उपयोग किया.
- ज्यूरिख विश्वविद्यालय में उनको प्रोफेसर की नियुक्ति मिली और लोगों ने उन्हें महान वैज्ञानिक मानना शुरू कर दिया. इन्हें लोगों के द्वारा महान वैज्ञानिक का दर्जा दिया गया और यही से इनकी चर्चा सम्पूर्ण विश्व में होने लगी.
- आइंस्टीन अपनी खराब याददाश्त के लिए बदनाम थे. अक्सर वह तारीखें, नाम और फोन नंबर भूल जाते थे.
- 1952 में अमेरिका ने ऐल्बर्ट आइंस्टाइन को इजरायल का राष्ट्रपति बनने की पेशकश की, परन्तु आइंस्टीन ने यह पेशकश यह कहकर ठुकरा दी कि वह राजनीति के लिए नहीं बने.
- आइंस्टीन अपने ऑटोग्राफ के लिए $5 और भाषण के लिए $1000 लेते थे, ये सारा पैसा वह गरीबों में दान कर देते थे.
- एक बार आइंस्टीन से किसी ने प्रकाश की गति पूछी, तो वो कहते थे, मैं वो चीज़ याद नहीं रखता हूँ, जो कि किताबों में देख के बताई जाती है.
- आइंस्टीन ने कई नए विचारों की खोज की, जिसमें से सापेक्षतावाद का सिद्धांत (Theory of Relativity; E=mc^2) बहुत प्रसिद्ध हैं.
- सापेक्षता के सिद्धांत की मदद से आइंस्टीन ने यह अनुमान लगाया था की ब्रह्माण्ड के बढ़ने की कोई निश्चित दर नहीं है, ब्रह्माण्ड की सभी चीज़े एकदूसरे के सापेक्ष बढ़ रही हैं. इसलिए इसे सामान्य सापेक्षता का सिध्धांत कहाँ जाता है.
यह भी पढ़ें :-