सर्दी दस्तक दे चुकी है और जल्द ही इसकी तीव्रता भी बढ़ेगी। ऐसे में ठंड के मौसम में ठंड से बचने के लिए सभी लोग ऊनी कपड़ों का सहारा लेंगे।
लेकिन सर्दियों में ऊनी कपड़े पहनना जितना अच्छा और आरामदायक लगता है, उन्हें साफ और बैक्टीरिया मुक्त बनाना भी अपने आप में काफी चुनौती भरा है।
अक्सर लोग गर्म कपड़े धोते समय कुछ सामान्य गलतियां करते हैं। इससे न सिर्फ ऊनी कपड़े जल्दी खराब हो जाते हैं बल्कि उनकी चमक भी फीकी पड़ जाती है।
इसलिए हम आपके साथ साझा करने जा रहे हैं गर्म कपड़े धोने के कुछ आसान टिप्स, जिनका पालन करके आप ऊनी कपड़ों को साफ, बैक्टीरिया मुक्त और चमकदार बना सकते हैं।
ऊनी कपड़े हाथ से ही धोएं
वॉशिंग मशीन कपड़ों को ट्विस्ट करके धोती है जिससे ऊनी कपड़े डैमेज हो सकते हैं या उनका साइज चेंज हो सकता है। इसलिए ऊनी कपड़ों को खासकर स्वेटर्स को हाथ से या बहुत ही सॉफ्ट मुलायम ब्रश से ही साथ साफ करें। ।
टिशू पेपर का इस्तेमाल करें
अगर ऊनी कपड़ों में दाग लग जाए तो एक टिश्यू पेपर लें। उसमें हल्का- सा साबुन लगाकर हल्के हाथों से पोंछ लीजिए। दाग हट जाएंगे। केवल दाग को हटाने के लिए कपड़े को पूरा धोना जरूरी नहीं है।
गर्म पानी से रखें दूर
सर्दियों में कुछ लोग गर्म पानी से कपड़े धोना पसंद करते हैं। लेकिन ऊनी कपड़ों को गर्म पानी में धोने से उनकी चमक चली जाती है। इसलिए ऊनी कपड़ों को धोने के लिए ताजे या गुनगुने पानी का इस्तेमाल करना सही होता है।
ऊनी कपड़े धोने के टिप्स
ऊनी कपड़े धोने के लिए, हल्के सर्फ या ऊनी कपड़े वाले तरल साबुन का उपयोग करना सबसे अच्छा हो सकता है।
वहीं वॉशिंग मशीन में धोने से ऊनी कपड़ों में रेशे तो आ जाते हैं, साथ ही उनकी चमक भी खत्म हो सकती है। इसलिए हमेशा बेहतर होता है कि ऊनी कपड़े को माइल्ड सर्फ में भिगोकर हल्के हाथों से ही धोएं।
ऊनी कपड़े सुखाने के उपाय
कपड़ों को धोने के बाद उन्हें अच्छे से निचोड़ कर धूप में रख दें। लेकिन ध्यान रहे कि गर्म कपड़ों को तेज धूप में रखने से बचें।
साथ ही ऊनी कपड़ों को सुखाने के लिए ड्रायर का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें। इससे आपके गर्म कपड़ों की चमक चली जाती है।
यह भी पढ़ें :-
- सर्दियों में टैनिंग को कैसे दूर करें, जानिए कुछ घरेलु उपाए !!
- जाने सर्दियों के मौसम में सर्दी-जुकाम से बचने के लिए क्या खाएं क्या न खाएं!!
- सर्दियों में गुड़ खाने से होते हैं ये गजब के फायदे
- जानिए सर्दियों में मूंगफली खाने के फायदे