धरती पर मानव के अस्तित्व में आने से लेकर अब तक, मानव के लिए, सबसे अधिक शोध का विषय मानव ही रहा है. मनुष्य जीवन के बारे में नित नए खुलासे होते रहते हैं तथा नए तथ्य सामने आते रहते हैं. कुछ ऐसे ही तथ्य और आंकड़े हम आपके लिए लेकर आए हैं. यहाँ पेश हैं मानव जीवन के बारे में कुछ ऐसे तथ्य, जिनके बारे में आप बहुत कम जानते होंगे और जिन्हें जान कर आप हैरत में भी पड़ सकते हैं.
- मानव जीवन प्रत्याशा (Human Life Expectancy) पिछले 2,00,000 वर्षों की तुलना में 50 वर्ष से ज़्यादा बढ़ी है.
- मानव शरीर की त्वचा पर धरती पर रहने वाले कुल जीवों से भी अधिक जीव रहते हैं.
- औसतन आदमी अपने जीवन में लगभग 2,50,000 बार अंगड़ाई लेता है.
- अमेरिका का औसतन आदमी अपनी पूरी ज़िंदगी में 35 टन से भी ज़्यादा भोजन ग्रहण करता है.
- पूरी ज़िंदगी में मानव त्वचा 900 बार खुद को बदलती है.
- एक औसतन आदमी अपनी पूरी ज़िंदगी में इतना थूक पैदा करता है, जिससे की दो बड़े स्विमिंग पूलों को भरा जा सके.
- औसतन व्यक्ति अपने पूरे जीवन के तीन महीने शौचालय में बैठकर गुज़ार देता है.
- औसतन आदमी अपनी पूरी ज़िंदगी 18 करोड़ 37 लाख 55 हजार 600 कदम चलता है.
- औसतन आदमी अपनी पूरी ज़िंदगी का एक वर्ष सिर्फ औरतों को घूरने में ही बिता देते हैं.
- 80 प्रतिशत से भी ज़्यादा दुनिया के लोग प्रतिदिन 600 रुपए से भी कम पर अपना गुज़ारा करते हैं.
- औसतन अमेरिकी अपनी पूरी ज़िंदगी के 5 महीने फोन इस्तेमाल करने में ही गुज़ार देता है.
- आपके द्वारा प्राप्त की गयी नियमित उपलब्धियां आपको बड़ी उपलब्धियों से भी ज़्यादा ख़ुशी देती हैं.
- जिनके ज़्यादा मित्र होते हैं, वह उन लोगों से 3.7 साल ज़्यादा जीते हैं, जो अकेले रहते हैं.
- रोज़ाना तीन घंटों से भी अधिक एक जगह पर बैठने से आपकी जीवन प्रत्याशा के तीन साल कम हो जाते हैं.
- औरतें मर्दों से ज़्यादा लंबी उम्र तक जीवित रहती हैं, क्योंकि उनकी प्रतिरक्षा प्रणाली धीमी होती है.
- औसतन आदमी अपनी पूरी ज़िंदगी के छह महीने दाढ़ी बनाने में गुज़ार देते हैं.
- जोग्गेर्स (Joggers) इस्तेमाल करने वाले लोग औसतन लोगों से छह साल ज़्यादा जीते हैं.
- औसतन अमेरिकी को पूरी ज़िंदगी में कैंसर होने का खतरा 50 प्रतिशत होता है.
- अगर आप 7 घंटों से भी कम नींद लेते हो, तो आप की जीवन प्रत्याशा कम हो जाती है.
- ज़्यादातर लोग 2 महीनों से ज़्यादा खाने के बिना जीवित रह सकते हैं, लेकिन अगर वह 11 दिनों से नींद ना लें, तो वह जीवित नहीं रह सकते.
- पूरी दुनिया में जो लोग पिछले 65 सालों से भी ज़्यादा समय से रह चुके हैं, उनकी कुल आबादी का दो तिहाई हिस्सा आज भी जीवित है.
- औसतन ब्रिटिश महिला अपनी पूरी ज़िंदगी में 1 करोड़ 62 हज़ार रुपए मेकअप में खर्च कर देती है.
- अगर पूरी दुनिया में हर एक इंसान अपने हाथों को अच्छी तरह से धोये और उन्हें साफ़ रखे, तो हर साल लाखों लोगों की ज़िंदगी बचाई जा सकती है.
- औसतन आदमी अपनी पूरी ज़िंदगी के 2 हफ्ते किस्सिंग करने में ही बिता देता है.
- 5 में से 1 अमेरिकी का मानना है कि उनके जीवनकाल में ही विश्व का अंत हो जायेगा.
- औरतें अपनी पूरी ज़िंदगी के एक साल यह सोच कर ही व्यर्थ कर देती हैं कि उनको कौन से कपड़े पहनने चाहिए और कौन से नहीं.
- मनुष्य अपनी ज़िंदगी के 25 साल नींद लेने में ही गुज़ार देता है.
- आपका दिमाग पूरी ज़िंदगी में 10 लाख करोड़ बिट्स सूचना जमा कर लेता है.
- जब बच्चा जन्म लेता है, तो उनके माता – पिता पहले 2 सालों तक अपनी 6 महीने की नींद को गंवा देते हैं.
- हर साल मनुष्य की जीवन प्रत्याशा 3 महीने बढ़ जाती है.
- औसतन ब्रिटिश महिला अपने जीवनकाल में अपने पास 111 पर्स रख चुकी होती है.
- 82 प्रतिशत अमेरिकी पुनर्जन्म पर विश्वास करते हैं.
- एक औसतन आदमी अपनी पूरी ज़िंदगी में इतना पैदल चलता है, जिससे पृथ्वी के पांच बार चक्कर लगाए जा सकते हैं.
- एक औसतन आदमी अपनी ज़िंदगी के 6 साल सपने देखने में ही गुज़ार देता है.
- आपके द्वारा इस्तेमाल की गई एक सिगरेट आपकी उम्र में 11 मिनट कम कर देती है.
- ब्रिटिश की औसतन महिला अपने जीवन काल में 150 अलग-अलग हेयर स्टाइल बनाती है.
- मानव के 110 साल जीने की संभावना 70 लाख में से एक है.
- अगर हम पूरी पृथ्वी के इतिहास को 24 घंटों में संक्षेपण कर के देखें, तो हम पाएंगे कि जीवन की शुरुआत सुबह के 4 बजे हुई होगी, जमीन पर पौदों की उत्पत्ति 11:41 PM पर हुई होगी और मानव के इतिहास की शुरुआत 11:58:43 PM पर हुई होगी.
यह भी पढ़ें:-
- मानव की आँखों के बारे में अद्भुत तथ्य!
- मानव स्वभाव के बारे 10 दिलचस्प वैज्ञानिक खोजें!
- वैज्ञानिकों द्वारा मानव शरीर में खोजी गयी यह 10 नई चीजें!
- मानव के दिमाग के बारे में अदभुत तथ्य