इन देशों में कभी नहीं डूबता सूरज, जानिये क्या है वजह

प्रकृति के कुछ ऐसे नियम भी है जो लाखों-हज़ारों सालों से चलते आ रहे हैं। इनमें प्रमुख है रात और दिन. रात और दिन प्रकृति का ऐसा नियम है जिसमें दिन के बाद रात आती है और रात के बाद दिन. लेकिन कुछ ऐसी भी जगहें हैं जहाँ प्रकृति द्वारा बनाया गया यह नियम भी फेल हो जाता है.

जी हाँ दुनिया में ऐसी कुछ जगहें है जहाँ कभी सूर्य अस्त ही नहीं होता है. इस देशों में इतने बड़े बड़े दिन होते है कि यहां रात या अँधेरे का पता ही नहीं चलता. आइए जानें कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में.

आइसलैंड

icelandआइसलैंड उत्तर पश्चिमी यूरोप में उत्तरी अटलांटिक में ग्रीनलैंड और नार्वे के मध्य बसा एक खूबसूरत देश है. आइसलैंड में आपको सुंदर झरने, पहाड़, ज्वालामुखी, ग्लेशियर और प्रकृति के खूबसूरत नजारे सब का मन मोह लेते हैं. यहां की एक और खास बात यह है कि यहाँ रात को भी सूरज की रोशनी का आनंद लिया जा सकता है. आइसलैंड में मई से लेकर जून तक सूरज कभी नहीं डूबता है.

नॉर्वे

norwayनार्वे यूरोप महाद्वीप में स्थित एक खूबसूरत देश है. यहाँ भी कई स्थानों पर मई से लेकर जुलाई तक यानी पूरे 76 दिनों तक यहां रात को भी सूरज चमकता है. ऐसी रोमांचित जगहों का मजा लेने के लिए लोग दुनिया के हर कोने से यहाँ आते है. इसलिए नार्वे को ‘लैंड ऑफ द मिडनाइट सन’ नाम से भी जाना जाता है.  नॉर्वे के उत्तरी छोर पर मौजूद हेमरफेस्ट शहर में रात 12:40 पर सूरज डूबता है, और उसके 40 मिनट बाद उग जाता है।

अलास्का

alaskaअलास्का उत्तर अमेरिकी महाद्वीप के उत्तर-पश्चिमी छोर में स्थित अमेरिकी का एक राज्य है. अलास्का के कुछ हिस्सों में भी मई से लेकर जुलाई अंत तक सूर्य नही छुपता है. अलास्का में सिर्फ मध्यरात्रि में करीब 51 मिनट के लिए सूर्य अस्त होता है और फिर से सूर्योदय हो जाता है.

स्‍वीडन

swedenस्‍वीडन, यूरोप महाद्वीप में स्थित एक खूबसूरत देश है. स्‍वीडन में भी करीब 100 दिनों तक यानि मई से लेकर अगस्त तक सूरज नहीं डूबता है.

फिनलैंड

finlandफिनलैंड एक खूबसूरत देश है. यहाँ का मौसम बहुत ही सुहावना और मनमोहक होता है. इसलिए यहाँ पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है. फिनलैंड में अधिकांश हिस्‍सों में गर्मी के दौरान यहां के लोगों को लगभग 73 दिनों अंधेरा नसीब नहीं होता है.

कनाडा

कनाडा के इनुविक और कुछ अन्य उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में, गर्मियों के दौरान लगभग 56 दिनों तक सूरज उगता है और केवल दिन होता है। इनविक के लोग इन 56 दिनों को एक उत्सव की तरह मनाते हैं। मछली पकड़ना और शिकार करना जुलाई के मध्य में ग्रेट नॉर्दर्न आर्ट्स के वार्षिक उत्सव में भाग लेना, टुंड्रा पर गोल्फ खेलना और मिडनाइट “सन फन रन” में हिस्सा लेना ये सब गतिविधियां गर्मियों के समय में आधी रात को शुरू होती हैं। इनविक उत्तर पश्चिमी कनाडाई शहर आर्कटिक सर्कल के उत्तर में दुनिया के एक छोटे से क्षेत्र का हिस्सा है। जो वर्तमान में “आधी रात का सूरज” के रूप में जाना जाता है।

एक्स्ट्रा टैलेंट के साथ बॉलीवुड सितारे

प्रतिभा की कोई सीमा नहीं है. विशेष रूप से बॉलीवुड में भारत के सबसे प्रतिभावान लोग हैं. अभिनय एक आसान काम नहीं है और उससे भी ज्यादा मुश्किल भारत के लोगों का मनोरंजन करना है. इसके लिए आपके पास निश्चित रूप से प्रतिभा होनी चाहिए.

खुशमिजाज लोग यह 9 गलतियाँ कभी नहीं करते

हम अपना बहुत समय खुश रहने वाले लोगों की आदतों और उनकी मानसिकता के बारे में जानने के लिए लगा देते हैं, लेकिन हम यह जानना भूल जाते हैं कि वह कौन-कौन सी गलतियाँ नहीं करते जिनसे वह खुश रहते हैं. यह हैं 9 ऐसी गलतियाँ जो खुश रहने वाले लोग कभी नहीं करते.

वह आलोचना नहीं करते

ज्यादातर खुश रहने वाले लोग किसी भी व्यक्ति की आलोचना करना पसंद नहीं करते. अगर उनको किसी के अच्छे के लिए आलोचना करनी भी है तो वह बहुत निम्र स्वभाव से उस व्यक्ति को समझाते हैं. खुश रहने वाले लोग हमेशा दूसरों का ख्याल रखते हैं और वह उनको दुखी नहीं करते.

वह अपने से दूसरों की तुलना नहीं करते

खुश रहने वाला व्यक्ति अपनी जिंदगी से हमेशा संतुष्ट रहता है. उनके पास जो कुछ भी होता है वह उसी के आभारी होते हैं और वह अपनी जीवनशैली को दूसरों की जीवनशैली से तुलना नहीं करते.

वे शिकायत नहीं करते

हर चीज के बारे में शिकायत करना एक ऐसा लक्ष्ण है जो आपका ध्यान उन चीजों पर केंद्रित करता है जो आपके पास नहीं हैं. आप अपनी जिंदगी में वह सब कुछ नहीं पा सकते जिसे पाने की आप में इच्छा है. खुशमिजाज लोग इस बात को जानते हैं कि हर बार शिकायत करते रहना किसी समस्या का हल नहीं है.

वे अतीत में नहीं रहते

अतीत में रहने वाले लोग अक्सर उदास ही रहते हैं. वह हर बार अपनी अतीत में हुई गलतियों के बारे में ही सोचते रहते हैं, लेकिन असल में यह समय की बर्बादी होती है. असल में जिंदगी का मुख्य लक्ष्य है कि सकरात्मक रहें और अपने बेहतर भविष्य के लिए कड़ी मेहनत करें.

वे समय बर्बाद नहीं करते

खुशमिजाज लोग वर्तमान में रहते हैं और वर्तमान के हर पल को अच्छे से इस्तेमाल करते हैं.

वे दूसरों को बदलने की कोशिश नहीं करते

खुशमिजाज लोग अपने मित्रों को जैसे वो हैं वैसे ही स्वीकार करते हैं. वह उनको जबरदस्ती बदलने की कोशिश नहीं करते.

खुशमिजाज लोग व्यक्तिगत विकास की प्राथमिकताओं को नहीं भूलते

वे सिर्फ अपने सपनों के बारे में, अपने उदेश्यों के बारे में, अपनी दैनिक आदतों और अपने स्वास्थ्य के बारे में सोचते हैं. ऐसा करने से वह अपने जीवन के लक्ष्यों को पाते हैं.

वे लोगों के फैंसलों के बारे में चिंता नहीं करते

खुशमिजाज लोग इस बात की चिंता कभी नहीं करेंगे कि दूसरे लोग उनके बारे में क्या सोच रहे हैं? वह वही करते हैं जो वो चाहते हैं और वह दूसरे लोगों की पसंदगी और नापसंदगी के बारे में नहीं सोचते.

वह ज्यादा नहीं सोचते

खुश रहने वाले लोग यह जानते होते हैं कि ज्यादा सोचने से ही अवसाद, चिंता और तनाव जैसी समस्याएँ पैदा होती हैं. इसीलिए वह ज्यादा नहीं सोचते.

10 अविष्कार जो जल्दी ही आपकी लाइफ बदल कर रख देंगे!

हम विज्ञान और तकनीक के युग में जी रहे हैं. यहाँ हर रोज नए अविष्कार होते हैं. यहाँ पेश हैं कुछ अत्याधुनिक वैज्ञानिक अविष्कार जो आपके जीवन को बदल कर रख देंगे. इनमें से कुछ का तो यूज़ शुरू भी हो चुका है

शनि शिंगणापुर: बिना दरवाजे के घरों वाला अनोखा गांव!

आज के जमाने में कौन ऐसा घर बनाता है जिसमे दरवाजा ना लगा हो। लेकिन इस दुनिया में एक ऐसा गांव भी है जहां किसी भी घर में दरवाजे नही होते। इतना ही नहीं बल्कि खिड़कियों तक में भी दरवाजे नहीं लगाते।

शनि शिंगणापुर
बिना दरवाजों के घरों वाला यह गांव महाराष्ट्र में है जिसका नाम शनि शिंगणापुर है। यह गांव महाराष्ट्र में ही नहीं बल्कि पूरे देश में अपने अनोखे घरों के लिए जाना जाता है।

इस गांव में रहने वाले लोग चाहे किसी भी धर्म के हों, लेकिन सभी के घरों में ऐसा ही है। और तो और यहां के लोगों को अपने सामान की भी चिंता नहीं रहती कि बिना दरवाजे के कोई घर में घुस कर चोरी कर ले क्योंकि यहां कोई चोरी होती ही नहीं।

शनि शिंगणापुर गांव के लोगों द्वारा घरों में दरवाजे ना लगवाने के पीछे का कारण यहां पर विराजमान शनि महाराज का होना है। लोगों का मानना है कि शनि महाराज ही उनके घरों की रक्षा करते हैं। शनि के कोप के चलते यहां कोई चोर फटकता तक नहीं। ऐसा यहां पर पिछले 350 सालों से चला आ रहा है।

यहां के निवासियों के मुताबिक आज से करीब 350 साल पहले इस गांव में जबरदस्त बरसात हुई थी जिसमें सभी घरों के दरवाजे बह गए। उसी बारिश के दौरान एक 5 फुट से भी बड़ी और 1 फुट चौड़ी काले पत्थर की शिला बहकर आई। यह शिला गांव के किनारे स्थित एक पेड़ के सहारे खड़ी हो गई। इसे गांव के चरवाहों ने देखा और वहां से हटाना चाहा तो इसमें से खून बहने लगा तो उसे वैसे ही छोड़ दिया।

इसके बाद शनि महाराज किसी सपने में आए कहा कि किसी भी घर में दरवाजा लगाने की जरूरत नहीं, यहां कोई डर नहीं। इसके बाद लोगों ने इसे भगवान शनि की प्रतिमा को पूजना शुरू कर दिया और मंदिर बना दिया।

माना जाता है कि शनि शिंगणापुर में शनि महाराज अब तक कई चमत्कार भी दिखा चुके हैं। शनि महाराज का पूरे गांव में पहरा रहता है तथा वे ही इनके घरों की रक्षा करते हैं।

देखें वीडियो में:

“ब्लू व्हेल”- Suicide गेम जिसमें ख़ुदकुशी करने पर बनते हैं विनर!!

‘ब्लू व्हेल चैलेंज’ नाम की खतरनाक गेम लोगों की जान ले रही है. मेट्रो वेबसाइट के मुताबिक ‘ब्लू व्हेल’ के कारण रूस में अब तक 130 बच्चे खुदकुशी कर चुके है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दुनिया भर में अब तक करीब 200 से ज्यादा लोग “ब्लू व्हेल चैलेंज” खेलकर आत्महत्या कर चुके है  इनमें से अकेले रूस में ही 130 लोग मारे गये हैं जिनमे से ज्यादातर अवयस्क हैं. भारत, चीन, अमेरिका और पाकिस्तान समेत दुनिया के 19 देशों में भी इस गेम को खेल कर आत्महत्या करने या कोशिश करने के सैकड़ों मामले सामने आ चुके हैं.

पढ़ें: मोबाइल गेम का चैलेंज पूरा करने के लिए मुंबई के 14 वर्षीय छात्र ने की आत्महत्या!

यह गेम 25 साल के रूसी नागरिक  फिलिप बुडेकिन ने साल 2013 में बनाया था.  इस गेम को खेलकर सुसाइड का पहला केस रूस में साल 2015 में आया. इसके बाद फिलिप को जेल में डाल दिया गया. हालांकि, फिलिप का दावा है कि खुदकुशी करने वाले बायोलॉजिकल कचरा होते हैं और यह गेम समाज में सफाई के लिए बनाया गया है

सुसाइड गेम में हैं 50 टास्क

  • ‘द ब्लू व्हेल गेम’ में 50 दिन तक हर रोज टास्क बताए जाते हैं.
  • हर टास्क को पूरा करने पर बाजु पर एक कट लगाने के लिए कहा जाता है.
  • आखिर में व्हेल की आकृति उभरती है.
  • इसमें हाथ पर ब्लेड से एफ-57 उकेरकर फोटो भेजने को कहा जाता है.
  • इसके साथ ही सुबह 8 बजे उठकर हॉरर वीडियो या फिल्म देखने के लिए और क्यूरेटर को भेजने के लिए कहा जाता है.
  • हाथ की 3 नसों को काटकर उसकी फोटो क्यूरेटर को भेजनी होती है.
  • सुबह ऊंची से ऊंची छत पर जाने को कहा जाता है.
  • कागज पर व्हेल बनाकर क्यूरेटर को भेजना होता है.
  • व्हेल बनने के लिए तैयार होने पर अपने पैर में ‘यस’ उकेरना होता है. और नहीं तैयार होने पर अपने को चाकू से कई बार काटकर सजा देना होता है.
  • स्टेज चार में छत पर जाना होता है.
  • क्यूरेटर के द्वारा भेजी गई म्यूजिक को सुनना होता है.

49 टास्क पूरे करने के बाद…

  • 50वें दिन प्लेयर को किसी ऊंचे छत से कूदकर खुदकुशी कर विजेता बनने की बात कही जाती है.

केंद्र सरकार ने ऑनलाइन कंप्यूटर एवं मोबाइल गेम ‘‘ब्लूव्हेल चैलेंज’’ खेलने वाले बच्चों पर दुष्प्रभावों की शिकायत के बाद इस गेम पर रोक लगाते हुये प्रमुख सर्च इंजन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को यह गेम डाउनलोड करने संबंधी लिंक हटाने को कहा है. इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सर्च इंजन गूगल इंडिया, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया और याहू इंडिया के अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप को ब्लूव्हेल चैलेंज गेम को डाउनलोड करने की सुविधा या इससे जुड़ा कोई लिंक अपने प्लेटफॉर्म से तुरंत हटाने को कहा है.

 

 

मोबाइल गेम का चैलेंज पूरा करने के लिए मुंबई के 14 वर्षीय छात्र ने की आत्महत्या!

मुंबई के अंधेरी ईस्ट में 9वीं में पढ़ने वाले 14 साल के मनप्रीत ने 6 मंजिला बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी. आशंका जताई गयी है कि ब्लू व्हेल चैलेंज नाम की ख़तरनाक मोबाइल गेम का टास्क पूरा करने के लिए उसने यह कदम उठाया.

वह पिछले कुछ दिन से इसी गेम में व्यस्त था. इस गेम में 50 लेवल होते हैं और अंतिम लेवल का अंतिम टास्क जान देना होता है. देखें: “ब्लू व्हेल”- Suicide गेम जिसमें ख़ुदकुशी करने पर बनते हैं विनर!!

उसके दोस्तों के मुताबिक, मनप्रीत ने गूगल पर खुदकुशी के तरीके भी सर्च किए थे. मौत से पहले उसने रूस जाने की भी बात की थी, जहां उसे सीक्रेट ग्रुप के साथ गेम खेलनी था. इस खेल से जुड़ा भारत में खुदकुशी का ये पहला मामला है.

हालाँकि मनप्रीत के घरवालों का मानना है कि मनप्रीत सुसाइड गेम खेलने का आदि नहीं था और यह महज़ एक दुर्घटना थी. जबकि दोस्तों के अनुसार वह गेम खेल रहा था और इसके बारे में सोशल मीडिया पर फोटो आदि शेयर भी कर रहा था. उनके अनुसार मनप्रीत ने सुसाइड से ठीक पहले एक सेल्फी भी अपलोड की थी.

 

10 साल की रेप विक्टिम ने दिया बेटी को जन्म, मामा ने किया था यौन-शोषण

चंडीगढ़।। रेप की शिकार महज 10 साल की विक्टिम ने चंडीगढ़ के एक हॉस्पिटल में  बेटी को जन्म दिया है। वीरवार को सर्जरी से उसकी डिलिवरी कराई गई। अब लड़की और नवजात बेटी की हालत खतरे से बाहर है और उन्हें स्पेशल केयर में रखा गया है।

लड़की की डिलिवरी 35वें हफ्ते में कराई गई है, क्योंकि उसके पेट में पल रहे बच्चे का वजन 2.1 किलो से भी कम था। ऐसे में नॉर्मल डिलिवरी में जान जाने का खतरा था।

इंसानियत को शर्मसार करने वाली इस घटना में लड़की के मामा ने उसका शारीरिक-शोषण किया था, जिससे वो प्रेग्नेंट हो गई। इसका पता तब चला जब उसके पेट में दर्द हुआ और उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ पर पता चला कि उसके पेट में 3 महीने गर्भ था।

इसके बाद लड़की के परिवार ने गर्भपात के लिए जुलाई महीने में चंडीगढ़ कोर्ट में अर्जी लगाई, लेकिन अबॉर्शन की इजाजत नहीं मिली।

परिवार सुप्रीम कोर्ट भी गया, लेकिन 32 हफ्ते यानि 7 महीने की प्रेग्नेंसी होने के चलते इजाजत नहीं मिली। कानूनन 26 हफ्ते के बाद कोर्ट की इजाजत के बगैर अबॉर्शन गैरकानूनी है। इस अवधि के बाद एबॉर्शन करने पर माँ की जान जा सकती है.

हॉस्पिटल में लड़की काउंसलिंग हुई तो पता चला कि उसके साथ उसके मामा ने 6 से 7 बार रेप किया था.

लड़की आज भी इस बात से अनजान है कि उसने किसी बच्चे को जन्म दिया है. उसे बताया गया है कि उसके पेट में पथरी थी जिसका ऑपरेशन किया गया है.

नवजात को कुछ दिन तक डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा। इसके बाद चाइल्ड वेलफेयर कमेटी उसकी देखरेख करेगी, क्योंकि विक्टिम की फैमिली उसे चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के हवाले कर चुकी है। इसलिए नवजात 2 महीने तक कमेटी के पास रहेगी।

दुनिया के 20 सबसे सुंदर देश, यहाँ जाना चाहेंगे?

हर देश में  कुछ अलग, चमत्कारी और लुभावने परिदृश्य होते हैं. किसी देश में ऊँचे-ऊँचे बर्फ से लदे पहाड़ और घाटियाँ हैं तो किसी में जीवन से भरपूर नेचर और वाइल्ड लाइफ. कहीं पर सुन्दर समुद्री जीवन और तट हैं तो कहीं पर सांस थामने वाली सुंदर झीलें. कहीं पर आसमान को छूते झरने हैं तो कहीं पर मन को छू लेने वाली संगीत से भरपूर नदियाँ.

हम यहाँ पर उन 20 सुंदर देश की सूची दे रहे हैं जो प्रकृति से प्रेम करने वाले हर पर्यटक की जीवन यात्रा का सपना और मंजिल है.

नेपाल

top-20-beautiful-countries-nepalपहाड़ियों और ऊँचे पर्वतों से घिरा नेपाल प्राकृतिक सुन्दरता से भरपूर होने के कारण सैलानियों को अनायास ही अपनी तरफ आकर्षित करता है. नेपाल की राजधानी काठमांडू असाधारण विशिष्ट आर्किटेक्चर के स्थल के रूप में जानी जाती है. विश्व का सबसे ऊँचा पर्वत माउंट एवेरेस्ट नेपाल में है.

ऑस्ट्रेलिया

top-20-beautiful-countries-australiaऑस्ट्रेलिया के समुद्री तट लगभग 16,000 मील लम्बे हैं. इसमें दुनिया के सबसे खूबसूरत बीच यानि तट हैं. ऑस्ट्रेलिया की ग्रेट बैरियर रीफ चट्टानें पूरे विश्व में मशहूर है. ऑस्ट्रलिया का सिडनी शहर विश्व के 10 सबसे खूबसूरत शहरों में आता है. ऑस्ट्रेलिया में हमेर्सेली पर्वत श्रंखला पूरी दुनिया की दूसरी सबसे पुरानी पर्वत श्रंखला है.

फिलीपींस

top-20-beautiful-countries-Philipines
फिलीपींस की खूबसूरती को कई बार इसके साथ लगते थाईलैंड की वजह से नज़रअंदाज कर दिया जाता है. फिलीपींस पूरे विश्व में सबसे सुन्दर देशों में से एक है. यह देश लगभग 7000 समुद्री टापुओं से बना है जिससे इसकी खूबसूरती का अंदाजा लगाया जा सकता है. फिलीपींस में पड़ता पलावन टापू पूरे विश्व में मशहूर है.

नॉर्वे

top-20-beautiful-countries-norway

नॉर्वे यूरोप के सबसे खूबसूरत देशों में से एक है. नॉर्वे के ऍफ़जोर्ड गीरेंजर, नेफ्जोर्ड और सोग्नेफ़जोर्ड इस देश की सबसे सुंदर जगह हैं. इस देश के लोफोतें टापू को देख कर आप पूरी तरह से हैरान हो जायेंगे और ख़ुशी के मारे झूम उठेंगे.

ब्राज़ील

top-20-beautiful-countries-brazilब्राज़ील दुनिया के सबसे विविध जीवों का घर है. यह देश दुनिया का चौथा सबसे बड़ा देश है. यह देश अमेज़न(amazon) जंगलों और अमेज़न नदी का घर है. इस देश का पनातल जंगल पूरे विश्व में जंगली जीवों के लिए सबसे बड़ी और खूबसूरत जगह है और इस देश का रिओ दे जनेरिओ शहर दुनिया के सबसे सुंदर शहरों में से एक है.

चिली

top-20-beautiful-countries-chilliचिली देश की सीमा भूमध्य रेखा को कवर करते हुए उप अंटार्कटिक के निकट तक फैली है. अक्षांश को देखा जाए तो यह देश लम्बाई में बहुत बड़ा है और दुनिया का अत्यधिक खूबसूरत देश भी है. यहां का अटाकामा मरुस्थल सबसे शानदार है.

भारत

top-20-beautiful-countries-indiaभारत में राजस्थान और गोवा जैसी शानदार जगहों से लेकर उष्णकटिबंधीय बीच और हिमालय के लाजवाब ग्लेशियर हैं और यह वाराणसी के कस्बों से लेकर, दुनिया का सबसे शानदार स्मारक ताज महल जैसे अजूबों से भरा पड़ा है. दक्षिण भारत की अद्वितीय वास्तुकला से लेकर विश्व स्तर के समुद्र तट भारत में हैं. अफ्रीका के बाद भारत में ही सबसे शानदार वाइल्डलाइफ देखने को मिलती है.

यूगांडा

top-20-beautiful-countries-ugandaयूगांडा को “पर्ल ऑफ़ अफ्रीका” भी कहा जाता है. हालांकि यह देश बहुत छोटा देश है, यह देश दुनिया में अपनी अदभुत नदियों के लिए जाना जाता है. यहां दुनिया की सबसे लंबी नील नदी वहती है. इस नदी का जन्म “पर्वतों के शिखरों” से होता है. यहां पर विक्टोरिया लेक दुनिया की सबसे अदभुत नदी है.

[adinserter block=”10″]

स्विट्ज़रलैंड

top-20-beautiful-countries-switzerlandस्विट्ज़रलैंड में यूरोप के ऐल्प्स के रूप में सबसे खूबसूरत पर्वत हैं. यह देश दुनिया में अपनी शानदार पहाड़ियों और सबसे साफ़ सुथरे देशों में से एक के लिए जाना जाता है. इस देश के सबसे खूबसूरत कस्बे और गलियां इस देश की खूबसूरती ओर बड़ा देती हैं.

[adinserter block=”11″]

कनाडा

top-20-beautiful-countries-canadaकनाडा के पहाड़ दुनिया के सबसे खुबसूरत पहाड़ों में से एक है. इस देश के 12 अपोस्त्लेस और नेशनल पार्क दुनिया के सबसे सुंदर जगहों में से एक है. वैंकोवर दुनिया के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक है. इस देश में दुनिया का सबसे लम्बा समुंद्री तट है.

[adinserter block=”12″]

केन्या

top-20-beautiful-countries-Kenya.केन्या को “मासाई मारा” की धरती और वाइल्ड अफ्रीका की तस्वीर भी कहा जाता है. इस देश में जंगली-प्रवासी एक जगह से दूसरी जगह पर भारी तादाद में जाते हैं.जो अपने आप में एक अदभुत द्रश्य होता है. इस देश की नेशनल पार्कों में सबसे ज्यादा वन्य जीव रहते हैं. जो दुनिया भर से पर्यटकों को अपनी ओर खींचते हैं.

[adinserter block=”13″]

इटली

top-20-beautiful-countries-italyनिश्चित तौर पर यह यूरोप की सबसे सुंदर जगह है और यह पर्यटकों के लिए सबसे महान जगह है. इटली की राजधानी रोम दुनिया का सबसे शानदार शहर है. यहां दुनिया की सबसे खूबसूरत चर्च हैं और यहाँ का आर्किटेक्चर लोगों के दिलों को छू लेता है.

[adinserter block=”14″]

तंज़ानिया

top-20-beautiful-countries-tanzaniaतंज़ानिया में सेरेंगेती, विक्टोरिया झील, नाट्रन झील और मान्यरा झील पाई जाती है.यहां पर किलिमंजरो पर्वत जो समुन्द्र तल से 3 मील ऊँचा, भी है . यह “फ्रेडी मरकरी” का जन्म स्थल होने के साथ-2 यहां पर सबसे अच्छी वाइल्ड लाइफ भी पर्यटकों को देखने के लिए मिलती है.

[adinserter block=”15″]

कोलंबिया

top-20-beautiful-countries-columbiaआप हैरान हो सकते हैं कि यह दक्षिणी अमेरिकी देश कोलंबिया हमारी शीर्ष 10 सबसे खूबसूरत देशों में कैसे आ सकता है, लेकिन कोलंबिया अपनी इस जगह के लायक है. इस देश की कुदरती सुंदरता ही इस देश को अलग नहीं बनाती बल्कि इस देश में इसके छोटे शहर इस देश को सबसे अलग बनाते हैं.

[adinserter block=”16″]

अर्जेंटीना

top-20-beautiful-countries-argentinaअर्जेंटीना अपनी विचारोत्तेजक खूबसूरती के लिए जाना जाता है. इस देश में दो सबसे प्रभावशाली झरने बहते हैं. इस देश में मोंटे सेर्रो और मोंटे फित्जरॉय नामक सबसे ऊँचे पर्वत पाए जाते हैं.जिनकी समुन्द्र तल से ऊंचाई 6000 फीट है.

[adinserter block=”17″]

नामीबिया

top-20-beautiful-countries-namibiaअफ्रीका के मारुथल वाले देश खूबसूरती का अड्डा हैं.इस देश में एतोषा नेशनल पार्क दुनिया के सबसे महान रिसेर्वों में से एक हैं. यहां जंगली जीवों को पूरी तरह से सुरक्षित रखा जाता है.यहां पर पाया जाने वाला सोस्सुस्व्लेई मारुथल, दुनिया का अकेला सबसे सुंदर मारुथल है.

[adinserter block=”18″]

चीन

top-20-beautiful-countries-chine
दुनिया के इस तीसरे सबसे बड़ा देश के पास दुनिया की खूबसूरत जगह भी हैं. चीन में मेकोंग नदी दुनिया की सबसे अदभुत नदी है. माउंट एवेरेस्ट और माउंट कोगिर दुनिया के सबसे बड़े पर्वत इसी चीन के बॉर्डर में पाए जाते हैं. चीन की सभ्यता पूरे विश्व में कहीं भी देखने को मिल सकती है.

[adinserter block=”19″]

न्यूज़ीलैंड

top-20-beautiful-countries-newzealandदुनिया के 20 सबसे खूबसूरत देशों में न्यूज़ीलैंड तीसरे नंबर पर आता है. इस देश का वेलिंगटन शहर दुनिया के शीर्ष 10 सबसे खूबसूरत शहरों में से एक है. न्यूजीलैंड का ऑकलैंड शहर अपने बीचों से लोगों को आकर्षित करता है.

[adinserter block=”20″]

यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका

top-20-beautiful-countries-usaअमेरिका का योसेमिते पार्क दुनिया का सबसे सुंदर और आकर्षित पार्क है.यह पार्क अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में है. इस देश में दुनिया के शीर्ष झरने बहते हैं.अगर आपको यह सब अदभुत नहीं लगता तो आप को अमेरिका में दुनिया के सबसे पुराने पेड़ भी मिलेंगे जो आपको यहां आने को मजबूर कर देंगे.

[adinserter block=”21″]

साउथ अफ्रीका

top-20-beautiful-countries-south-africaहर वर्ष दुनिया भर से पर्यटक दक्षिण अफ्रीका घूमने आते हैं. क्योंकि सभी देशों के पास ऐसी कुदरती सुन्दरता नहीं होती, जो दक्षिण अफ्रीका के पास है.जंगली जीवों का घर माना जाने वाला अफ्रीका में मरीन लाइफ भी देखने को मिलती है.यहाँ दुनिया की सबसे अच्छी नेशनल पार्कें मिलती हैं.

भारत के 10 दुर्लभ और हैरान करने वाले रीति-रिवाज!

भारत केवल एक देश ही नहीं बल्कि यह सबसे प्राचीनतम जीवन-पद्धतियों और संस्कृतियों में से एक परिपूर्ण सामाजिक व्यवस्था है. यह एक सबसे समृद्ध और जादुई संस्कृतियों और धर्मों का देश है. इस देश में अलग-अलग धर्मों के लोग एक साथ बिना किसी खास समस्या के मिलजुल कर रहते हैं.

समय के साथ-2 भारत में ऐसी कई रस्में और रीति-रिवाज प्रचलन में आए हैं जो जाने-अनजाने इस विविधतापूर्ण सामाजिक व्यवस्था का अभिन्न हिस्सा बन चुके हैं. कुछ रीति-रिवाज तो इतने अजीब हैं कि बाहरी यानि विदेशी व्यक्ति इन्हें जान कर इन पर सहसा यकीन ही नहीं कर पाते. वे अपने आप से पूछते से प्रतीत होते हैं, नो! डोंट टेल मी! आई डोंट बिलीव इट!!

तो देखिये भारत के 10 ऐसे हैरतअंगेज रीति-अंदाज जो किसी भी बाहरी व्यक्ति को बहुत ज्यादा कन्फयूज कर सकते हैं!!

अरेंज मैरिज (व्यवस्था विवाह)

arranged-marriageअरेंज्ड मैरिज यानि माता-पिता या सगे-संबंधियों द्वारा तय किया गया विवाह. वैसे तो अरेंज्ड मैरिज व्यवस्था कभी पूरे विश्व में प्रचलित थी. धीरे-धीरे अरेंज्ड मैरिज का प्रचलन 18वीं शताब्दी में सारी दुनिया से खत्म हो गया लेकिन भारत में यह 21वीं सदी में भी चल रही है.

दो ऐसे इंसान जो कुछ दिन तक एक-दूसरे को जानते तक नहीं थे, उम्र भर के लिए बंधन में बाँध दिए जाते हैं. हालाँकि यह व्यवस्था प्राचीनकाल में अपनाये जाने वाली स्वयंवर व्यवस्था के विपरीत है जिसमें लड़का-लड़की को अपना जीवन साथी चुनने के अधिकार होता था. अनुमान है कि यह व्यवस्था बाल-विवाह व्यवस्था के कारण अधिक प्रचलित हुई.

यह भी पढ़ें: शीर्ष 6 खाद्य पदार्थ जो आपके चेहरे पर निखार लाते हैं

 सम्मान रक्षा हेतु हत्या (ओनर किल्लिंग)

honour-killing

ऑनर किलिंग यानि तथाकथित ‘सम्मान’ की रक्षा हेतु हत्या,  भारत में सबसे घिन्नौने कृत्यों में से एक है. भारत में विवाह करने वाले युवक-युवती की ख़ुशी और मर्जी ही सब कुछ नहीं. युवक-युवती निश्चित जाति, धर्मं, समुदाय और सामाजिक स्थिति से होने चाहिएं तभी शादी संभव है.

इन ‘नियमों’ की अवहेलना करने वालों की हत्या भी की जा सकती है ऐसा उनके रिश्तेदारों का मानना है. माता-पिता, भाई और बाकि सभी रिश्तेदार इन नियमों को तोड़ने वाले अपने बेटा-बेटी, सगे भाई-बहिन आदि को बिना किसी हिचक के मार डालते हैं. यह इस सामाजिक कुरीति का सबसे हैरानीजनक और खेदजनक पहलू है.

 दहेज प्रथा

dowry system

पुराने समय में लड़की के विवाह पर लड़की के मां-बाप अपनी पहुँच के अनुसार बेटी की विदाई कुछ जरुरी घरेलू सामान और गहनों, कपड़ों आदि के साथ विदा करते थे ताकि नए घर में उसे एडजस्ट करने कोई परेशानी न हो. समय के साथ-2 माँ-बाप का यह स्वैच्छिक फैसला ससुराल वालों की तरफ ट्रान्सफर हो गया और लोग मजबूरीवश नकदी,  महंगे उपहारों के साथ लड़की की विदाई करने-करवाने लगे. लड़की के ससुराल वाले शादी से पहले लड़की के माँ-बाप के साथ विदाई में दिए जाने वाले उपहारों के लेन-देन यानि दहेज़ का सौदा करने लगे.

आज भी ‘उचित’ दहेज़ न लाने वाली लड़कियों को मार दिया जाता है ताकि लड़के की फिर से शादी करके और दहेज़ लाया जा सके. लड़के-लड़कियों को दहेज़ लाने वाली मशीन माना जाने लगा. हजारों बेटियां इस दहेज़ रुपी दानव का शिकार हो चुकी हैं लेकिन आज भी यह कुप्रथा कायम है. भले ही दहेज़ प्रथा भारत में अवैध है लेकिन फिर भी हर रोज कोई-न-कोई बेटी इसका शिकार हो रही है.

कन्या भ्रूण हत्या

female-fetisaidभारत में लोग कई कारणों से लड़की को बोझ समझा जाता है. सभी को हर हाल में लड़का चाहिए. इसकी खातिर वे लड़की का जन्म होने से पहले ही उसको गर्भ में मार देते हैं. इसके विपरीत लड़कों को श्रेष्ठ और परिवार का ‘चिराग’ माना जाता है. भारत में कन्या भ्रूण हत्या पर प्रतिबंध है फिर भी कई लोग अवैध तरीके से लड़की को गर्भ में मार देते हैं.

बाल विवाह

child-marriagesकानूनन भारत में महिला की शादी की उम्र 18 वर्ष है और एक पुरुष की 21 वर्ष. फिर भी भारत में विशेष रूप से ग्रामीण इलाकों में बाल विवाह का रिवाज प्रचलित हैं. भारत में बाल विवाह पर 1929 में ही कानून बना दिया गया था. लेकिन अब भी कई समुदाय बाल विवाह पर प्रतिबंध को हटाने की मांग करते हैं.

 बच्चे को छत से गिराना

Baby-Dropping-Ritual-Practiced-in-Indiaबच्चे को छत से गिराने वाली रस्म बहुत चौंकाने वाली है.  यह प्रथा महाराष्ट्र और कर्नाटक के कई ग्रामीण इलाकों में पिछले 700 वर्षों से मनाई जा रही है. इस प्रथा में 1-2 वर्ष के बच्चे को 50 फुट की ऊंचाई से नीचे गिराया जाता है. नीचे खड़े लोग उसको पकड़ते हैं, लोग ऐसा समझते हैं कि ऐसा करने से बच्चों को भगवान से आशीर्वाद मिलता है.

पशुओं या पेड़ों से शादी करने बुरे ग्रह का निवारण

married-to-exorcise-the-evil-spirit

अधिकतर भारतीय कुंडली और तंत्र-मंत्र में विश्वास रखते हैं. कुंडली के अनुसार में कई लोगों में मांगलिक दोष पाया जाता है. मांगलिक दोष का अर्थ है व्यक्ति का मंगल शनि आदि नीच ग्रहों से ग्रसित होना. धारणा है कि मांगलिक दोष से पीड़ित लड़के-लड़की का गैर-मांगलिक लड़के-लड़की से विवाह होने पर किसी एक की मृत्यु हो जाती है. इस दोष के निवारण के लिए पीड़ित युवक-युवती की किसी पशु जैसे कुत्ते, भैंस या किसी पेड़ जैसे पीपल, जामुन आदि से विवाह करके इस दोष से मुक्ति का प्रयास किया जाता है. यह अपने आप में इस सर्वथा दुर्लभ अनुष्ठान है जो अन्यंत्र कहीं देखने को नहीं मिलता.

 केश लोचन

Lochan-hairstyleभारत में केश लोचन प्रथा बहुत प्रचलित है जिसमें एक आदमी अपने सर के सारे बाल कटवाकर भगवान को अर्पित करता है. वह ऐसा भगवान को खुश रखने के लिए करते हैं. यह प्रथा जैन धर्म के लोगों में बहुत प्रचलित है. कुछ रिवाज भारत में इससे भी ज्यादा दर्दनाक है.

आत्म-समालोचना (Self-Flagellation)

self-flagellationआत्म-समालोचना की प्रथा भारत में ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान और बांग्लादेश में भी प्रचलित है. यह प्रथा मुहर्रम के दिवस पर मनाई जाती है. मुहर्रम दिवस इस्लामी केलिन्डर के पहले महीने मनाया जाता है. इस दिन को हुसैन इब्ने अली की मौत हुई थी और साथ ही उनके साथ लड़ने वाले 72 योद्धाओं की मौत हुई थी. यह दिवस उनकी याद में मनाया जाता है.

यह भी पढ़ें: स्पेन में खुदाई के दौरान मज़दूरों को मिला चांदी और पीतल

अघोरी बाबाओं द्वारा की जाने वाली नरभक्षण, काला जादू और अन्य रस्में

black-magicवाराणसी में रहने वाले दुर्जेय अघोरी संत भगवन शिव की पूजा करते हैं. वे अपने पोस्त्मोर्टम अनुष्ठानों के लिए जाने जाते हैं. यह संत व्यक्ति के अंतिम-संस्कार में बची हुई राख को अपने शरीर पर लगाते हैं. यह संत काला जादू करते हैं और मरे हुए व्यक्ति के शरीर के मांस का सेवन भी करते हैं.