Saturday, July 27, 2024
28.6 C
Chandigarh

“ब्लू व्हेल”- Suicide गेम जिसमें ख़ुदकुशी करने पर बनते हैं विनर!!

‘ब्लू व्हेल चैलेंज’ नाम की खतरनाक गेम लोगों की जान ले रही है. मेट्रो वेबसाइट के मुताबिक ‘ब्लू व्हेल’ के कारण रूस में अब तक 130 बच्चे खुदकुशी कर चुके है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दुनिया भर में अब तक करीब 200 से ज्यादा लोग “ब्लू व्हेल चैलेंज” खेलकर आत्महत्या कर चुके है  इनमें से अकेले रूस में ही 130 लोग मारे गये हैं जिनमे से ज्यादातर अवयस्क हैं. भारत, चीन, अमेरिका और पाकिस्तान समेत दुनिया के 19 देशों में भी इस गेम को खेल कर आत्महत्या करने या कोशिश करने के सैकड़ों मामले सामने आ चुके हैं.

पढ़ें: मोबाइल गेम का चैलेंज पूरा करने के लिए मुंबई के 14 वर्षीय छात्र ने की आत्महत्या!

यह गेम 25 साल के रूसी नागरिक  फिलिप बुडेकिन ने साल 2013 में बनाया था.  इस गेम को खेलकर सुसाइड का पहला केस रूस में साल 2015 में आया. इसके बाद फिलिप को जेल में डाल दिया गया. हालांकि, फिलिप का दावा है कि खुदकुशी करने वाले बायोलॉजिकल कचरा होते हैं और यह गेम समाज में सफाई के लिए बनाया गया है

सुसाइड गेम में हैं 50 टास्क

  • ‘द ब्लू व्हेल गेम’ में 50 दिन तक हर रोज टास्क बताए जाते हैं.
  • हर टास्क को पूरा करने पर बाजु पर एक कट लगाने के लिए कहा जाता है.
  • आखिर में व्हेल की आकृति उभरती है.
  • इसमें हाथ पर ब्लेड से एफ-57 उकेरकर फोटो भेजने को कहा जाता है.
  • इसके साथ ही सुबह 8 बजे उठकर हॉरर वीडियो या फिल्म देखने के लिए और क्यूरेटर को भेजने के लिए कहा जाता है.
  • हाथ की 3 नसों को काटकर उसकी फोटो क्यूरेटर को भेजनी होती है.
  • सुबह ऊंची से ऊंची छत पर जाने को कहा जाता है.
  • कागज पर व्हेल बनाकर क्यूरेटर को भेजना होता है.
  • व्हेल बनने के लिए तैयार होने पर अपने पैर में ‘यस’ उकेरना होता है. और नहीं तैयार होने पर अपने को चाकू से कई बार काटकर सजा देना होता है.
  • स्टेज चार में छत पर जाना होता है.
  • क्यूरेटर के द्वारा भेजी गई म्यूजिक को सुनना होता है.

49 टास्क पूरे करने के बाद…

  • 50वें दिन प्लेयर को किसी ऊंचे छत से कूदकर खुदकुशी कर विजेता बनने की बात कही जाती है.

केंद्र सरकार ने ऑनलाइन कंप्यूटर एवं मोबाइल गेम ‘‘ब्लूव्हेल चैलेंज’’ खेलने वाले बच्चों पर दुष्प्रभावों की शिकायत के बाद इस गेम पर रोक लगाते हुये प्रमुख सर्च इंजन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को यह गेम डाउनलोड करने संबंधी लिंक हटाने को कहा है. इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सर्च इंजन गूगल इंडिया, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया और याहू इंडिया के अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप को ब्लूव्हेल चैलेंज गेम को डाउनलोड करने की सुविधा या इससे जुड़ा कोई लिंक अपने प्लेटफॉर्म से तुरंत हटाने को कहा है.

 

 

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR