Wednesday, March 27, 2024
36.7 C
Chandigarh

10 अविष्कार जो जल्दी ही आपकी लाइफ बदल कर रख देंगे!

हम विज्ञान और तकनीक के युग में जी रहे हैं. यहाँ हर रोज नए अविष्कार होते हैं. यहाँ पेश हैं कुछ अत्याधुनिक वैज्ञानिक अविष्कार जो आपके जीवन को बदल कर रख देंगे. इनमें से कुछ का तो यूज़ शुरू भी हो चुका है जबकि कुछ अभी विकास के दौर में ही हैं जो देर-सवेर आपके जीवन का अभिन्न हिस्सा बन सकते हैं.

 गूगल का चश्मा

mind-blowing-ultra-modern-inventions-google-glass
गूगल चश्मा- संवर्धित वास्तविकता यंत्र, गूगल कंपनी के प्रोजेक्ट ग्लास के विकास और अनुसंधान का हिस्सा है. इस चश्मे को इन्टरनेट के साथ भी जोड़ा जा सकता है. इस चश्मे में गूगल एंड्राइड सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जायेगा. यह चश्मा आपके स्मार्टफ़ोन के संपर्क में होगा. वास्तव में यह एक चश्मे के रूप में पहने जा सकने वाले कैमरे की तरह कार्य करेगा. देखें वीडियो

लीप मोशन (Leap Motion)

mind-blowing-ultra-modern-inventions-leap-motion-3d-motion-gesture-controller-10लीप मोशन आपका काम कंप्यूटर पर ओर आसान कर देगा. लीप मोशन आपके कंप्यूटर के माउस से अधिक सटीक है, यह आपके की-बोर्ड की तरह भरोसेमंद है और आपके कंप्यूटर की टच स्क्रीन से भी ज्यादा सवेंदनशील है. इसकी सहायता से आप अपने हाथ और उंगलियां से कंप्यूटर को तीन एंगल से कंट्रोल कर सकते हैं. देखें वीडियो

 गूगल की अपने आप चलने वाली कार

mind-blowing-ultra-modern-inventions-google-self-driving-carआने वाले समय में आपको ऐसी कारें मिलेंगी जिनमे ड्राईवर नहीं होगा. गूगल कंपनी ने इन कारों पर अपना काम शुरू कर दिया है. गूगल की टीम अभी इस पर काम कर रही है. अभी इस कार को गूगल इंजिनियर सेबेस्टियन टीम अपनी लैब में अलग अलग परीक्षाओं से गुजार रही हैं. देखें वीडियो

 ग्लासेज-फ्री 3डी टीवी

mind-blowing-ultra-modern-inventions-glasses-free-3d-tv
मिशिगन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी लैब टीम ने लिक्विड-क्रिस्टल डिस्प्ले की परतों का इस्तेमाल करके इस टीवी को बनाया है. इस टीवी को थ्रीडी में तब्दील करने के लिए इसकी रिफ्रेश रेट क्षमता को बड़ा कर 360 टाइम्स प्रति सेकंड किया गया है. नये एलईडी टीवी में रिफ्रेश रेट 240 टाइम प्रति सेकंड होती है.

 हवा से पेट्रोल निकालना

mind-blowing-ultra-modern-inventions-fuel-from-airब्रिटिश की कम्पनी ने दावा किया है कि वे हवा और पानी के मिश्रण से पैट्रोल बना सकते हैं. एयर फ्यूल सिंथेसिस नाम के इस उपकरण से अभी तक 5 लिटर पैट्रोल निकाला जा चूका है. लेकिन ऐसा अनुमान है कि आने वाले समय में इससे और भी पैट्रोल और पानी निकाला जा सकता है. ऐसा होने से पैट्रोल की समस्या कुछ हद तक कम हो सकती है. देखें वीडियो

 फेस क्लोनिंग

mind-blowing-ultra-modern-inventions-face-clone
डिज्नी रिसर्च की टीम ने ऐसा अविष्कार किया है.जिसमें उन्होंने दावा किया है चेहरा क्लोनिंग, जो एकदम आपके जैसा चेहरा बना सकता है.इस प्रक्रिया में कृत्रिम कोमल ऊतकों का इस्तेमाल किया जाता है.जो आपके चेहरे का माप लेकर हूबहू आपके चेहरे जैसा एक और चेहरा बना देगा.

 फॉर्म 1 3डी प्रिंटर

mind-blowing-ultra-modern-inventions-form-1-3d-printer
फॉर्म 1 3डी प्रिंटर को अच्छे डिजाईन और कठोर इंजीनियरिंग से बनाया गया है. इस प्रिंटर से ली गयी पिक्चर की गुणवत्ता साधारण प्रिंटर से कहीं अधिक होती है. इस प्रिंटर को पहली बार फॉर्मलैब द्वारा जारी किया गया था और यह कंपनी इसकी बिक्री से 30 लाख डॉलर की कमाई कर चुकी है.

 जैव तकनीक (Bio Technology)

mind-blowing-ultra-modern-inventions-bio-technology
क्या कोई बिना हाथ चीज़ों को उठा सकता है? जी हाँ, यह संभव है. बायोनिक हाथ को दिमाग के सिग्नलों द्वारा वश में किया जाता है. इसके इस्तेमाल से लोग बिना हाथ के चीजों को उठा सकते हैं. इस बायोनिक हाथ को पूरी तरह दिमाग से वश में किया जाता है. इसके लिए दिमाग की कोई भी सर्जरी भी नहीं करानी पडती. देखें वीडियो

अदृश्य बाइक हेलमेट

mind-blowing-ultra-modern-inventions-hovding-bike-helmet
यह हैलमेट आपके पुराने बोरिंग हैलमेट की जगह ले लेगा. यह हैलमेट आपके नैक स्कार्फ की तरह दिखेगा. जब आपको झटका लगेगा या आपकी दुर्घटना होने का अंदेशा होगा तो कुछ लम्हों में ही आपका स्कार्फ खुल जाएगा और यह एक मजबूत हैलमेट में बदल जाएगा. देखें वीडियो

 फेस स्कैनर

mind-blowing-ultra-modern-inventions-facial-recognition
इस टेक्नोलॉजी को फेसफर्स्ट(FaceFirst) कंपनी द्वारा विकसित किया गया है. फेसफर्स्ट स्कैन हर किसी को अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर सकता है. यह अपने कैमरे के सामने आने वाले हर शख्स के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दे सकता है. इस महत्वपूर्ण जानकारी में उस शख्स की ई-मेल, कांटेक्ट नंबर और अन्य जानकारी शामिल होती है.

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR

RSS18
Follow by Email
Facebook0
X (Twitter)21
Pinterest
LinkedIn
Share
Instagram20
WhatsApp