यू ट्यूब स्टार है ये 7 साल की बच्ची, कमाई जानकर आपके होश उड़ जायेंगे

1859

जिस उम्र में बच्चे खेलना कूदना सीखते हैं उस उम्र में ये बच्ची करोड़ों की आमदनी कर रही है। इस छोटी से बच्ची का नाम अनास्तासिया रैडजिस्काया है और ये महज महज 7 साल की है। रूस की रहने वाली यह बच्ची यू ट्यूब स्टार है।

उसके वीडियोज को लाखों नहीं करोड़ों बार देखा जाता है, जिसकी बदौलत वह हर महीने 1 करोड़ रुपये से अधिक कमा रही है। यह सात साल की बच्ची 140 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति की मालकिन है।

कब की शरुआत

अनास्तासिया का जन्म साल 2014 में हुआ था, जिसके तुरंत बाद पता चला कि उन्हें न्यूरोलॉजिकल डिसॉर्डर है। दरअसल, डॉक्टरों ने एनास्तासिया के माता-पिता को इस बच्ची को मस्तिष्क से जुड़ी बीमारी होने की बात बताई थी।

इसके बाद उसके माता-पिता ने एक फैसला किया। उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ कर इस बच्ची के लिए यूट्यूब पर Like Nastya नाम का चैनल बना दिया।

शुरू-शुरू में इस चैनल पर पढाई-लिखाई से जुड़े हुए प्रोजेक्ट की वीडियो शेयर की जाती थी। मात्र 2 साल के अंदर ही इस चैनल को लोगों का भरपूर प्यार मिला और देखते ही देखते ये आगे बढ़ गया। पिछले साल ही ये चैनल यू ट्यूब पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाला चैनल बन गया है।

अब वो अपने चैनल पर अलग-अलग तरह के कंटेंट डालती रहती है जिससे दूसरे बच्चे भी इंस्पायर होते हैं और सीखते भी है। अब एनास्तासिया दुनिया भर के बच्चों के लिए एक जाना-माना नाम बन चुकी है।

अनास्तासिया यू ट्यूब से सबसे अधिक पैसे कमाने वाले कंटेंट क्रिएटर्स की टॉप 10 की लिस्ट में छठे नंबर पर पहुंच गईं।

एक वीडियो को मिले 90 करोड़ से ज्यादा व्यूज

इस बच्ची के कंटेंट को लोग कितना पसंद करते हैं, यह उनका 4 साल पहले अपलोड किये गए एक वीडियो बखूबी पता चलता है जिस पर 90 करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। जबकि उनके चैनल को 86 मिलियन लोगों ने सब्सक्राइब किया है।

यह भी पढ़ें :-